Party Makeup Tips Stories in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Party Makeup Tips Stories in Hindi 2021. इन मेकअप टिप्स के आप फेस्टिवल में अने लुक को चार चांद लगा सकती हैं और  फैमिली और फ्रैंडस की तारीफें बटोर सकती हैं. इन Makeup Stories से आप घर बैठे अपना मेकअप कैसे करें और मेकअप हटाने के बाद स्किन की केयर कैसे करें इस बारे में जानेंगे. अगर आपको भी है मेकअप कौ शौक और फेस्टिव में मेकअप करके लोगों की तारीफ पाना चाहते हैं तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Party Makeup Tips Stories in Hindi.

1. न्यूड मेकअप लुक के 11 ट्रिक्स

makeup story in hindi

कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ ही मेकअप के लाइट शेड्स से बहुत कम समय में आप न्यूड मेकअप लुक पा सकती हैं. यह काफी क्लासी और सौफिस्टिकेटेड नजर आता है. खास मौकों के साथ ही औफिशियल मीटिंग्स और रैग्युलर डेज में भी न्यूड मेकअप लुक कैरी किया जा सकता है. जानते हैं न्यूड मेकअप लुक के कुछ खास ट्रिक्स.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. डस्की स्किन के लिए ट्राय करें मेकअप टिप्स

 Makeup Story in Hindi

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है स्वस्थ, चमकती स्किन न कि गोरा रंग. चमकती स्किन के लिए स्वस्थ जीवनशैली और खानपान, अच्छा स्वास्थ्य, गहरी नींद और मन की शांति जरूरी है. आइए, जानें आश्मीन मुंजाल से सावंली सूरत के लिए मेकअप टिप्स: - सब से पहले यह देखें कि आप के चेहरे पर अनचाहे बाल न रह जाएं. आइब्रोज, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, फोरहैड, चीकबोन जैसी जगहों पर आने वाले अनचाहे बालों को साफ रखें. जरूरी लगे तो उन्हें कंसील कर लें ताकि आप का लुक उभर कर सामने आए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...