इन दिनों बिकिनी वैक्स का चलन जोरों पर है. जब आप इस बारे में सोचती हैं तो कई बार लगता होगा कि फीमेल्स कैसे इतना खर्च कर सकती हैं. लेकिन इन दिनों बिकिनी वैक्स एक स्टैंडर्ड बन चुका है. और हर कोई प्यूबिक हेयर रिमूव करवाने के लिए इस तरीके को अपना रहा है. अगर आप वैक्सिंग वर्जिन हैं यानि अभी तक आपने एक बार भी प्यूबिक वैक्स नहीं करवाया है और आप इसे करवाने की इच्छा रखती हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको थोड़ी सी हिचकिटाहट या शर्म जरूर महसूस होगी.

ऐसे में आपको इन बातों को ध्यान रखना चाहिए :

1. बिकिनी वेक्स कराते समय हर किसी को शुरूआत में शर्म लगती है, लेकिन सिर्फ एक या दो बार ही. यहां आप ये बात ध्यान रखें कि ब्यूटी थेरेपिस्ट को ये सब नया नहीं लगता, उनके लिए तो ये एक आम बात है.

2. आपको ये बात जरूर जाननी चाहिए कि बिकिनी वैक्स कई प्रकार का होता है. इसे करवाने से पहले आप, इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें और अपनी ग्रोथ के हिसाब से ही इसके पैकेज का चयन करें. ये कई स्टाईलेस और शेप्स के भी होते हैं, जिसे किसी स्पेशल व्‍यवसाय या प्रोफेशन वाले लोगों के द्वारा चुना जाता है.

उदाहरण के लिए ब्राजीलियन बिकिनी वैक्स में बीच में बालों की लाइन रखी जाती है, जबकि हॉलीवुड टाइप में बालों को पूरी तरह से हटा दिया जाता है. इसमें कई और टाइप जैसे हाई बिकिनी, जी स्ट्रींग वैक्स, जिसमें अलग शेप्स में वैक्स किया जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...