आजकल के युवाओं में टैटू का क्रेज़ बहुत है. वे जितनी जल्दी टैटू बनवाते है, उतनी हो जल्दी उससे बोर होकर मिटाने की कोशिश करते है. ऐसे में सही जगह की तलाश कर उसे मिटाना सही होता है. गंदे और अनहाइजीनिक स्थान पर जाने से व्यक्ति को लेने के देने पड़ सकते है. इस बारें में एलायन्स टैटू स्टूडियो के सेलेब्रिटी टैटू आर्टिस्ट सनी भानुशाली बताते है कि टैटू का ट्रैंड पिछले कई सालों से हमारे देश में शुरू हुआ है. समय के साथ-साथ इसकी पौपुलैरिटी बढती गई है, ऐसे में वे कई बार बिना सोचे समझे टैटू करवा लेते है और बाद में उसे मिटाने के लिए आसपास के किसी टैटू आर्टिस्ट के पास जाते है, जिससे उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिलता. टैटू रिमूवल के लिए कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें...
1. टैटू रिमूवल के लिए करें रिसर्च
सबसे पहले इस पर रिसर्च कर लें कि कहाँ और कैसे टैटू रिमूव किया जाता हो, कई बार ऐसा करने पर भी धोखा हो जाता है, इसलिए इसे बारीकी से देखें और डौक्टर से कंसल्ट करे और जाने आपकी खोज सही है या नहीं.
ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: आंखों में लैंस का ऐसे रखें ख्याल
2. लेजर रिमूवल है अच्छा औप्शन
लेज़र रिमूवल एक अच्छा विकल्प है, जिसे रिमूव करने में कई सेशन लगते है जो महीनों से लेकर साल तक भी होता है.
3. डौक्टर की एडवाइस से पहनें कपड़े
टैटू रिमूवल महंगा होता है,क्योंकि टैटू बनवाने के बाद उसे रिमूव करना कठिन होता है. यह दर्दनाक भी होता है, रिमूव के बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार कपड़े पहनने की जरुरत होती है,