अक्षय कुमार का फिल्मी करियर काफी दिल्चस्प रहा है क्योंकि अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अब तक हर तरह की फिल्में की हैं और सेना से संबंधित फिल्में तो बहुत ही ज्यादा की हैं. चाहे वो पुलिस का रोल हो , नेवी का हो या फिर आर्मी का हर रोल में अक्षय कुमार ने खुद को साबित किया है और आजकल तो वो एक ऐसे मिशन पर निकल चुके हैं जिसमें हर उस शख्स को नाम दिला रहें हैं जिन्होंने देश के लिए तो बहुत कुछ किया फिर भी वो गुमनाम है....आज कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में आपको बताऊंगी जो रियलिटी पर आधारित है और अक्षय ने आजकल ऐसी फिल्मों की लाइन लगा दी है.....
- पैडमैन में निभाया खास रोल
अक्षय कुमार की फिल्म अऱुणाचलम मुरुगानांथम नाम के एक व्यक्ति पर आधारित फिल्म है जिसने अपनी पत्नी को जब माहवारी के समय कपड़ा इस्तेमाल करते देखा तो उसने खुद ही पैड बनाने की सोची. मुरुगानांथम सिर्फ 8वीं तक ही पढ़े थें लेकिन उन्होंने इंजीनियरों को भी हैरान कर दिया था जब उन्होंने पैड बनाने की मशीन तक बना डाली.शुरुआत में उनका किसी ने साथ नहीं दिया लेकिन फिर बाद में सबने उनका लोहा माना. मुरुगानांथम ने मात्र दो रुपये में पैड उपलब्ध करवाया जिससे महिलाओं को कोई बिमारी न हो.इसी सत्य घटना पर फिल्म बनाने की ठानी अक्षय कुमार ने.
ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना मनाई जन्माष्टमी, देखें फोटोज
- फिल्म गोल्ड भी है रियलिटी पर बेस्ट
स्वतंत्रता के बाद भारतीय हौकी टीम के मैनेजर थे तपन दास 1936 के बर्लिन में हुए ओलंपिक में स्वतंत्र भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी पर आधारित फिल्म है गोल्ड जिसमें अक्षय कुमार ने तपन दास का किरदार निभाया है.हालांकि लोग यह भी कहते हैं कि यह फिल्म आधी हकीकत और आधा फसाना है..लेकिन है तो ररियलिटी पर आधारित.