फिल्म ‘बाहुबली’ से चर्चित होने वाले एक्टर प्रभास हैदराबाद के है. हालांकि उनका परिवार तमिल और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था, पर उन्हें एक्टर बनने का शौक नहीं था. उन्होंने इंजिनियर की पढाई की है और एक व्यवसायी बनने की इच्छा रखते थे. वे शुरू से बहुत शाय स्वभाव के रहे है और बहुत अधिक किसी से घुलना-मिलना पसंद नहीं करते थे, पर उनकी कद–काठी उन्हें इस क्षेत्र की ओर ले आई और आज वे सबसे अधिक रकम लेने वाले एक्टर बन चुके है. उन्हें हिंदी लिखना और पढ़ना अच्छी तरह से आता है. दक्षिण की फिल्मों में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रभास ने हिंदी फिल्म ‘साहो’ में डेब्यू किया है और आगे भी हिंदी फिल्मों में काम करना चाहते है. फिल्म के प्रमोशन पर उनसे बात हुई पेश है कुछ अंश.
सवाल- फिल्म 'बाहुबली' के बाद जिंदगी कितनी बदली है?
अभी करियर की कोई चिंता नहीं है. 'बाहुबली' की दोनों फिल्में बौक्स औफिस पर कामयाब रही है. इससे मुझे बहुत खुशी है. मैंने पहले 'बाहुबली' को तमिल और तेलगू में किया था. दक्षिण में इस फिल्म ने अच्छा काम किया था, पर 'बाहुबली' का दूसरा भाग तो बहुत ही खास था. इसे पूरे देश में लोगों ने देखा और मेरे काम को सराहना मिली. केवल देश में ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को देखी गयी.
ये भी पढ़ें- रियलिटी पर आधारित फिल्में कर रहें हैं आजकल अक्षय कुमार….
सवाल- आप बौक्स औफिस की सफलता को कैसे लेते है?
इसे देखना जरुरी होता है,क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाते है, तो उसमें करोड़ों पैसा लगा होता है, ऐसे में कौन सी फिल्म कहां चलेगी और कितना चलेगी, इसे देखना चाहिए,ताकि फिल्म बनाने वाले को नुकसान न हो.