मौडलिंग और तेलगू फिल्म से अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली चुलबुली और खुबसूरत अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने कम समय में दर्शकों का दिल जीता है. बौलीवुड में उन्हें पहला ब्रेक अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ से मिला. फिल्म हिट रही और इलियाना सबकी नजर में आ गयीं. उन्होंने कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम कर अपना नाम शीर्ष अभिनेत्रियों की सूची में शामिल कर लिया है. जब इलियाना दस साल की थीं, तब उनका परिवार मुंबई से गोवा शिफ्ट हो गया था. उनका बचपन गोवा में व्यतीत हुआ है, इसलिए इलियाना को जब भी समय मिलता है, गोवा जाना पसंद करती हैं. वह कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और खुलकर बात करने से नहीं कतराती. अभी उनकी फिल्म ‘रेड’ रिलीज पर है. उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है अंश.
इस फिल्म को करने का उत्साह कैसे पैदा हुआ ?
फिल्म ‘बादशाहों’ के दौरान अजय देवगन ने इस फिल्म की कहानी को सुनने के लिए कहा था. जब मैंने सुना, तो कहानी बहुत अच्छी लगी. ये एक अलग तरह की सच्ची कहानी है, जो 80 के दशक की है और स्ट्रोंग है, जिसमें उस समय की महिला को भी बहुत मजबूत इरादों वाली दिखाया गया है. जबकि उस समय जब कोई पुरुष बाहर जाता था, तो कब आयेगा उसकी पत्नी को पता भी नहीं चलता था, इसके बावजूद भी वह किसी भी परिस्थिति में मजबूत हुआ करती थीं, जो काबिले तारीफ है.
ऐसी 3 चीजें जो आपको खुश रखती है?
एंड्रू नीबोंस, जो मेरा बौयफ्रेंड है, इसके अलावा मेरा काम जिसे मैं बहुत पसंद करती हूं और मेरी ये लाइफ जो अब सही चल रही है.