करीना कपूर खान

अभिनेत्री

‘‘लोगों को यह कहना अच्छा नहीं लगता कि उन के पति घर रह कर खाना बनाते हैं.’’

फिल्मी माहौल और परिवार में जन्मीं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. फिल्म ‘चमेली’ और ‘जब वी मेट’ उन की बहुचर्चित फिल्में रहीं, जिन्हें वे टर्निंग पौइंट मानती हैं. करीना को हमेशा नई कहानियां आकर्षित करती हैं.

मां बनने के बाद फिल्मों में काम करने पर  उन्हें कुछ अलग महसूस नहीं होता, क्योंकि कई बार वे सैट पर बेटे तैमूर को भी ले जाती हैं. वैसे भी तैमूर को सैलिब्रिटी चाइल्ड का तमगा जन्म के तुरंत बाद ही हासिल हो गया था. करीना के लिए तैमूर को पैपराजी से दूर रख उसे उस का बचपन ऐंजौय करने की आजादी देना किसी चुनौती से कम नहीं होता, फिर भी वे इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं.

कौमेडी और ड्रामा वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ में करीना अपने किरदार को ले कर बहुत खुश हैं. पेश हैं, उन से हुए कुछ सवाल-जवाब:

आप के लिए गुड न्यूज क्या है?

मेरे लिए छोटीछोटी बातें भी गुड न्यूज हो जाती हैं. कई बार कोई फूड भी मेरे लिए गुड न्यूज हो जाती है. तैमूर के साथ बिताया गया पूरा समय मेरे लिए अच्छा समय होता है और मैं उसे खूब ऐंजौय करती हूं. मेरे भाई की इंगेजमैंट भी मेरे लिए खुशी की बात है, क्योंकि मैं सारे परिवार वालों से मिल सकूंगी. मैं कभी तैमूर को नहीं डांटती. यह काम सैफ ही करते हैं, क्योंकि वे 3 बच्चों के पिता हैं.

 

View this post on Instagram

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...