सीरियल ‘बागले की दुनिया’ में राधिका बागले की भूमिका से चर्चित हुई अभिनेत्री भारती आचरेकर से कोई अपरिचित नहीं. अब वह कलर्स टीवी की सीरियल ‘नाटी पिंकी की लम्बी लव स्टोरी’ में दादी की भूमिका निभा रही हैं. कैसे उन्होंने अपनी लम्बी जर्नी तय की है, आइये जाने उन्ही से,

सवाल- इस शो में आपको क्या खास लगा?

इस शो में मैं दादी की भूमिका निभा रही हूँ. ये एक साधारण नाटी लड़की की कहानी है,क्योंकि समाज में ऐसी किसी भी कमतर लड़की को कैसे मजाक उड़ाया जाता है, उसकी शादी एक समस्या होती होती है आदि कई संवेदनशील मुद्दों को दिखाने की कोशिश की गयी है. इसके अलावा इसमें मेरी भूमिका अहम है और कहानी के साथ-साथ चलती है. धारावाहिक ‘सुमित संभाल लेगा’ के बाद मैंने कोई काम नहीं किया, क्योंकि सही काम मिल नहीं रहा था. इसमें मुख्य चरित्र पिंकी का दादी के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है, जो मुझे अच्छी लगी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: टास्क के दौरान बेहोश हुईं हिमांशी खुराना, प्रोमो हुआ रिलीज

सवाल-क्या आपने अपने आसपास कभी ऐसी घटनाएं देखी है, जहां शारीरिक रूप से कुछ कम होने पर उसका मजाक उड़ाया जाता हो?

ये मैंने बहुत देखा है, जो मोटे होते है उन्हें लोग बहुत कुछ कहते है, उनका मजाक उड़ाया जाता है. उसपर फिल्में भी बहुत बनी है. वह दिमाग में सभी की होती है और ये एक मेंटल ब्लाक होता है, जो किसी की खामी को कहने से परहेज नहीं करती. इसमें भी खासकर लड़कियों को ये अधिक सहना पड़ता है. लडको के लिए कम होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...