बॉलीवुड फिल्मों में आज कलाकार दिलचस्प प्रोफेशनल बने नजर आते हैं. प्रेमिका के चेहरे को चांद-सा बताने वाला हिंदी सिनेमा का प्रेमी अब एस्ट्रोनॉट बनकर चांद पर उतरने की तैयारी कर रहा है. मगर, एक प्रोफेशन ऐसा है, जिसे हिंदी सिनेमा के दर्शक जरूर मिस करते होंगे. ये है किसान, जो अब सिनेमा के पर्दे पर नजर नहीं आता. हालांकि, एक वक्त सिनेमा का ऐसा भी था, जब बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स पर्दे पर किसान बनकर आ चुके हैं.

करन-अर्जुन

'करन-अर्जुन' में सलमान और शाहरुख खान साथ नजर आए थे. राकेश रोशन निर्देशित फिल्म वैसे तो रिइनकार्नेशन ड्रामा थी, मगर सलमान और शाहरुख का पहले जन्म में प्रोफेशन खेती दिखाया गया था.

किसान

ट्यूबलाइट में सलमान और सोहेल खान साथ आ रहे हैं. सोहेल फिल्म में सोल्जर के रोल में हैं, मगर पर्दे पर किसान वो भी बन चुके हैं. सोहेल की फिल्म का टाइटल भी 'किसान' था, जिसे सोहेल ने प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ उनके पिता और अरबाज भाई के किरदार में थे. ये फिल्म किसानों की आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित थी.

लगान

फिल्म 'दंगल' में पहलवान का रोल निभाने वाले आमिर खान फिल्म “लगान” में किसान बने थे. आशुतोष गोवारिकर डायरेक्टिड ये फिल्म 2001 में आयी थी और काफी सक्सेसफुल रही. ब्रिटिश हुकूमत के दौर में सेट फिल्म की कहानी सूखे और लगान को केंद्र में रखकर दिखायी गयी थी. क्रिकेट भी फिल्म का अहम भाग था.

उपकार

1967 में आयी 'उपकार' में मनोज कुमार ने किसान का यादगार रोल निभाया था, जो बाद में भारत-पाक युद्ध के दौरान फौज ज्वाइन कर लेता है. 'जय जवान-जय किसान' के नारे से प्रेरित इस फिल्म को मनोज कुमार ने ही डायरेक्ट किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...