कसौटी जिंदगी की, कहानी घर-घर की, उतरन, जमाई राजा, कवच, दो हंसों का जोड़ा आदि कई सीरियल में काम कर नाम कमा चुकी अभिनेत्री प्रणिता पंडित 6 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद कुछ ही दिनों में मां बन गई हैं. लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्हें अपने परिवार से मिलने और गले लगने का समय नहीं मिल रहा है, पर वह अपनी होने वाली इस नयी पहचान से बेहद खुश है और बहुत उतावलेपन से बच्चे के आने का इंतजार कर रही है. उसके हिसाब से मां बनना किसी भी महिला के लिए वरदान है, जिसका सुख उन्हें मिला है. वह अपने पति शिवी पंडित के साथ इन दिनों मुंबई में रह रही है, जो उनका बहुत ख्याल रख रहे है. क्या कहती है प्रणिता अपने इस नयी अनुभव के बारें में आइये जाने उन्ही से.

सवाल- मां बनना आपके लिए कितना सुखद रहा? 

मां बनना वाकई बहुत सुखद एहसास होता है और मैंने सुना था कि मां बनने के बाद बहुत अच्छा लगता है. अच्छा लगने के साथ-साथ कई समस्याएं भी है. 9 वें महीने में तो मुझे 30 दिन नहीं 1500 दिन लग रहे थे. किसी भी दिन वह हमारी जिंदगी में आ सकती थी. ख़ुशी के साथ-साथ नर्वसनेस भी बहुत थी. सारे मिक्स्ड इमोशन है. आसपास के सभी कह रहे थे कि बेबी के आते ही मां अपने सारे कष्टों को भूल जाती है. इस समय मेरी मां, सास सभी लोग मेरी डांट सुन लेते है. सब मुझे हैंडल कर ले रहे है. अभी मैं मां की हर बात को समझ सकती हूं, जब तक आप उस दौर से गुजरते नहीं, उसे समझ नहीं सकते.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...