ज्यादातर महिलाएं सोचती हैं कि ग्रीन टी का सेवन केवल वजन घटाने के लिए किया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. ग्रीन टी केवल स्लिम बनाने में ही मदद नहीं करती, बल्कि वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की भी ताकत देती है.
एलप्स ब्यूटी क्लीनिक की गुंजन गौड़ के अनुसार ग्रीन टी ब्यूटी और हैल्थ के लिए एक वरदान है. आइए, जानते हैं कैसे:
ग्रीन टी के ब्यूटी सीक्रेट्स
ऐक्ने ट्रीट: ग्रीन टी में ऐंटीबैक्टीरियल, ऐंटीफंगल और ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होते हैं, जो ऐक्ने का सही उपचार करते हैं. ग्रीन टी ऐक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारती है और ऐक्ने की लालिमा को कम करती है. ऐक्ने से छुटकारा पाने के लिए एक ग्रीन टी बैग को गरम पानी में थोड़ी देर के लिए डाल दें. फिर जब पानी ठंडा हो जाए तब टी बैग निकाल लें. इस के बाद उस पानी को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. ऐसा नियमित करने से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा.
बैस्ट स्क्रब: ग्रीन टी एक अच्छा स्क्रब है. इसे गीला कर सर्कुलर मोशन में हलकाहलका स्क्रब करने से चेहरे पर ग्लो आता है.
ऐलर्जी का उपचार: ग्रीन टी में मौजूद ईजीसीजी हर तरह की स्किन ऐलर्जी से राहत दिलाने में सहायक है.
आंखों की समस्याएं करे दूर: ग्रीन टी में टैनिन होता है, इसलिए यह सूजन व थकान से राहत दिलाने के लिए परफैक्ट है. इस के लिए बस टी बैग को गीला कर के 15 मिनट के लिए आंखों पर रखें.
सनबर्न से सुरक्षा: सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए नहाने के पानी में चाय की कुछ पत्तियां डाल दें. इस से सनबर्न से होने वाली खुजली व जलन से राहत मिलती है.