कोरोना का फैलने से रोकने के लिए लार के संपर्क से दूर रहने की बात कही जाती है. जिसकी वजह से किसिंग से दूरी बनती जा रही. इस कारण अब माउथ ऑर्गेज्म का आनंद नहीं मिल पा रहा. कुछ लोग कोरोना से बचाव के साथ पार्टनर के साथ किसिंग का प्रयास करते है पर कोरोना के डर ने किसिंग के सुखद एहसास को रोक सा दिया हैं.
किसिंग को सभी एंजॉय करते हैं. किसिंग प्यार जताने का बेहतर तरीका है. कई बार हम अपनी भावनाओं को शब्दों से उतने अच्छे तरीके से नहीं बता पाते जितने अच्छे "एक किस" सकते हैं. 'किस' में एक खास बात होती है जिसके कारण यह बॉडी में इम्म्यून सिस्टम को मजबूत करती हैं. किस के जरिये हमारी बॉडी को नए तरह के बैक्टीरिया और कीटाणुओं मिलते हैं जो बॉडी के इम्म्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. ' कोरोना संक्रमण के डर से लोग अब किसिंग से बच रहे है.
कोविड 19' कोरोना संक्रमण के दौरान 'किस' करना खतरनाक हो गया है. खासकर उन लोगो के लिए जिनको आप कम जानते हैं. जिनका बाहर आना जाना रहता है. जो कोरोना के कैरियर हो सकते हैं. ऐसे में किसिंग से लोग दूर होते जा रहे हैं. लोग खुद इतना डरे हुए हैं कि अपने पार्टनर को कोरोना के खतरों से बचाने के लिए किसिंग से दूर होते जा रहे. ऐसे में वो तमाम तरह से किसिंग के फायदों से दूर होते जा रहे हैं.
रीना और नीलेश के बीच दोस्ती उनकी किसिंग के बाद परवान चढ़ी थी. दोनो जब भी अकेले मिलते, फ़िल्म देखने जाते कभी कभी तो लिफ्ट में ही या मॉल्स की सीढ़ियों को चढ़ते हुए सूनसान जगह देखते किसिंग का मौका जाने नही देते थे. कैंटीन और दूसरी जगहों का मौका भी जाने नही देते थे. कोरोना खतरे के बाद बहुत परेशान हैं. इनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण अब किसिंग करने से पहले कई बार सोचना पड़ता हैं कि कंही हम साथी में संक्रमण ना फैला दे.