हार्ट अटैक एक बहुत ही गंभीर स्थिति होती है जिसमें हमारी जान जाने तक का खतरा भी होता है. इसमें हमारा रक्त प्रवाह ब्लॉक हो जाता है और हमारे ह्रदय की मसल्स डेमेज होने लगती हैं. जैसा कि हमने आज तक देखा या सुना है हम सोचते हैं कि हार्ट अटैक के लक्षण केवल छाती में दर्द होना या फिर जमीन पर गिरना ही होते हैं. परन्तु असल में जब आप को हार्ट अटैक आने की सम्भावना होती है तो यह लक्षण आप के आस पास भी नहीं फिरते हैं. हार्ट अटैक के कुछ लक्षण बहुत ही अजीब व हैरान पूर्वक भी हो सकते हैं जिनमें से एक लक्षण होता है उबासियां लेना. क्या आप चौंक गए? चलिए जानते हैं इसके बारे में.
उबासी लेने व हार्ट अटैक के बीच का सम्बन्ध
आम तौर पर हम उबासी लेने को नींद आने का एक लक्षण मानते हैं या जब हम बहुत अधिक थक जाते हैं और हमें सोने की जरूरत होती है तब हमें उबासी आती है. परन्तु यदि आप ने नींद भी ले ली और आप थके हुए भी नहीं है तो भी अगर आप को उबासियां आ रही हैं तो यह एक गंभीर लक्षण हो सकता है. आप को इसे हल्के में नहीं टाल देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पैदल चलने के फायदे
उबासी लेना मेडिकल जगत के लिए एक रहस्य से कम नहीं है. इस के पीछे के कारण पता करने के लिए वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत की है. परन्तु अभी तक उन्हे ज्यादा सफलता नहीं मिली है. कुछ अध्ययन यह बताते हैं कि उबासी लेने से आप का ब्रेन रिलैक्स होता है और आप के खून में ऑक्सिजनेशन बढ़ती है. यह भी माना जाता है कि अधिक उबासी लेना वागस नर्व से जुड़ा होता है जोकि ब्रेन से नीचे होकर हृदय व पेट तक जाती है.