#lockdown: इन 5 तरीकों से घर पर ही करें अपर लिप्स और आइब्रो

लौकडाउन के चलते हम सब अपने घरों में कैद है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन के लौकडाउन की घोषणा के साथ ही हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हम इस वायरस को हरा पाएं. लौकडाउन के चलते महिलाएं भी अपनी सौंदर्य समस्या को लेकर परेशान हैं कि घर में रहकर किस तरह वो अपनी फिटनेस और ब्यूटी का ख्याल रखें. अब बात करें लड़कियों की तो भले ही हर महीने फेशियल, क्लीनअप और वैक्स ना करवाएं लेकिन अपरलिप्स और आइब्रो  जरूर सेट करवाती हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपनी आइब्रो और अपरलिफ्स की बढ़ती ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप घर में ही आसनी से इस प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं. जिससे आप सिर्फ अपने पति ही नहीं अपनी नजरों में भी हिट बनी रहेगी. भई सेल्फ केयर भी तो जरूरी है.

अगर आपके चेहरे पर बाल रहेंगे तो खूबसूरती वैसे ही फीकी पड़ जाएगी और जहां तक सवाल आइब्रो और होठों के उपर के बालों की है तो ये हर 15 दिन में इनकी ग्रोथ हो जाती है और ये दिखने में भी गंदे लगते हैं. हम यहां आपको अपरलिप्स के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे नेचुरल तरीके से ये हट जाएंगे. खासियत ये है कि इनके कोई साइड इफैक्ट नहीं होते और ये सारी चीजें आपके किचन में भी मौजूद रहती हैं.

1. दूध और हल्दी

पहले के समय में जब पार्लर नहीं हुआ करते थे तो इन्हीं तरीकों से महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारती थीं. आज पिर उसी जमाने के तरीकों के अपनाकर आप भी अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं , आपको करना ये है कि हल्दी को दूध में मिलाकर लेप तैयार करें और इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं फिर जब यह सूख जाए तो आधे घंटे बाद हाथों से धीरे-धीरे रगड़ते हुए छुड़ाएं और फिर सादे पानी से धो लें. कुछ दिनों बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

2. दही, बेसन और हल्दी

आपने कई बार दही और बेसन का नाम सुना हो और इसके स्किन बेनिफिट भी सुने होंगे. तो आपको बता दें कि यह अपरलिप्स के बालों के रिमूव करने का सबसे कारगर तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले दही, बेसन और हल्दी का पेस्ट तैयार करना होगा और इसे अपने अपरलिफ्स पर अप्लाई करना होगा. हल्के हाथों से मसाज करें और 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से इसे रगड़ कर छुड़ा दें फिर सादे ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा रोज या हफ्ते में 3-4 बार करें.

3. नींबू और चीनी का रस

नींबू नेचुरल ब्लीच का काम करता है. सबसे पहले नींबू का रस निकाल लें फिर चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे अपने होठों के उपर के बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इससे भी आपके अपरलिप्स के बाल हट जाएंगे.

4. अंडे की मदद से

सबसे पहले अंडे को फोड़कर उसके पीले भाग को अलग कर दें. अब सफेद वाले भाग में कार्न फ्लोर और चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, इससे एक चिपचिपा लेप तैयार होगे जिसे अपरलिफ्स पर लगाएं. इस 30 मिनट के लिए सूखने दें फिर कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से खींच दें. ऐसा सप्ताह में एक बार करें.

ये भी पढ़ें- #lockdown: जब सताए पार्लर की टेंशन, तो ट्राय करें ये 4 टिप्स

5. आइब्रो के लिए क्या करें

इसके लिए आपके पास फेस रेजर, इलेक्ट्रिक ब्यूटी ट्रिमर, कैंची या प्लकर होना चाहिए. आसानी से ब्रो के बाल निकल जाएं इसलिए नहाने के तुरंत बाद या गर्म पानी में डुबोएं तौलिए से दो मिनट तक ढकने के बाद शेप करें. सही शेप देने के लिए आइब्रो ब्रश की मदद से बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में सेट करें. लंबे बाल दिखने पर कैंची की मदद से उन्हें काट लें और बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में ही प्लक करें. अगर आप रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले आइब्रो पेसिंल से शेप बना लें. आखिर में उस जगह पर आइस या एलोवेरा जेल लगाएं. अगर आफको आइब्रो के बाल पहले बिगड़े हुए हैं तो ज्यादा छेड़ें.

#lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

नए फैशन ट्रेंड की बात हो तो सबसे पहले हॉट मलाइका अरोड़ा का नाम आता है बढ़ती उम्र में भी उनका जलवा बरकार है आज भी मलाइका कम उम्र की एक्ट्रेस को फैशन, स्टाइल और फिटनेस में टक्कर देती नज़र आती हैं ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान घर बैठे अपनी खूबसूरती को बढ़ाना है तो बॉलीवुड की फैशनेबल, स्टाइलिश और  फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा से सीखिए. सेल्फ आइसोलेशन के समय मलाइका अपनी खूबसूरती का ख्याल खास तरीके से कर रही है

मलाइका अरोड़ा  सोशल मीडिया पर तो अक्सर  छाई रहती है लेकिन अब लॉक डाउन के दौरान  भी  सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहीं हैं  अब मलाइका सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को बता रही हैं कि आइसोलेशन में वह क्या कर रही हैं.

मलाइका अपनी फिटनेस और खाना बनाने के वीडियोज शेयर कर रहीं हैं साथ ही अपनी स्किन का भी खूब अच्छी तरह से ख्याल रख रही हैं. आइए जाने उनकी खूबसूरती का राज.

सबसे पहले मलाइका अरोड़ा अपने दिन की शुरुआत अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने से करती हैं. इसके लिए वह गुनगुने पानी में नींबू का रस डाल कर पीती हैं.

हाल ही में मलाइका ने  ब्यूटी टिप्स देते हुए एक फोटो शेयर की इस फोटो में उन्होंने अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाया हुआ था.

एलोवरेा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. स्किन की कई समस्याओं के लिए यह एक बहुत अच्छा और नेचुरल उपाय है. यह स्किन को पोषित करने का भी काम करता है.

1. बेस्ट नेचुरल प्रोडक्ट

एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है. यह स्किन पर मौजूद महीन रेखाओं को साफ करने का काम करता है. यह एक बेस्ट और नेचुरल एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है.

ये भी पढ़ें- lockdown के दौर में जीरो बजट में करें ‘हेयर’ और ‘फेस’ केयर

2. बढ़ती उम्र को रोके

एलोवेरा आपकी स्किन की  बढ़ती उम्र को तो रोकता ही है साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स हो जाने, कट जाने, सन बर्न हो जाने पर और रिंकल्स हो जाने पर भी इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.

3. डेड स्किन हटाए

एलोवेरा  बहुत अच्छा क्लींजर है. ये स्किन की ऊपरी सतह पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स को साफ करने का काम करता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है.

4. फंगल इंफेक्शन से बचाए

एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है. इसकी ये खूबी कील-मंहासों से राहत दिलाने में बहुत कारगर होती है. जब बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन होगा नहीं तो कील-मुंहासों की समस्या भी नियंत्रण में रहेगी.

5. स्किन को नमी देने के लिए

एलोवेरा स्किन को पोषण देने का काम करता है. ये एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है. किसी भी स्क‍िन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते आपको इससे एलर्जी न हो.

6. दाग-धब्बों के लिए बेस्ट

अगर आपके चेहरे पर दाग हैं तो एलोवेरो का नियमित इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इससे रेग्युलर इस्तेमाल से स्किन के अनचाहे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. आप इसे दिन में कम से कम 2-3 बार लगाएं, तो दाग़ हल्के हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: अरोमाथेरपी से करें Anxiety और Tension को दूर

कृपया बताएं काजल लगाने से मेरी आंखें खराब तो नहीं होंगी?

सवाल-

मेरी उम्र 17 साल है. मुझे आंखों में काजल लगाना काफी पसंद है, लेकिन डरती हूं कि कहीं इस से आंखों पर बुरा प्रभाव तो नहीं पड़ेगा. कृपया बताएं कि काजल लगाने से मेरी आंखें खराब तो नहीं होंगी?

जवाब-

काजल लगाने से आंखों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इस से वे और भी खूबसूरत दिखने लगती हैं. लेकन जरूरी है कि काजल अच्छी क्वालिटी की हो, जिस में लेड की मात्रा न हो. काजल कभी ऐक्सपायर होने के बाद न लगाएं. इससे आंखों को नुकसान पहुंचता है. आंखों में फ्लूया और किसी तरह का इन्फैक्शन हो तो काजल बिलकुल न लगाएं. अपना काजल कभी किसी के साथ शेयर न करें वरना इन्फैक्शन की आशंका रहती है. अगर काजल लगाने के बाद देखने में किसी तरह की परेशानी महसूस होती है तो काजल न लगाएं.

ये भी पढ़ें- कुछ दिनों से मेरी आईब्रो के बाल झड़ रहे हैं, क्या करूं?

अगर आप जल्‍दी में हैं और आपके पास पूरा आई मेकअप करने का समय नहीं है तो आप अपनी आंखों को केवल काजल से ही सजा सकती हैं. काजल का प्रयोग आईलाइनर और आईशैडो के रुप में भी किया जा सकता है.

आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्‍स देगें जिसके द्वारा आप केवल काजल के प्रयोग से ही अपनी आंखों से जादू कर सकती हैं.

काजल से आई मेकअप करने के टिप्‍स

  1. दिन और काम के हिसाब से आप अपनी आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं. अगर आपको बस कैजुअल लुक चाहिए तो आप अपनी पलकों पर काजल लगा कर यह लुक पा सकती हैं.
  2. अगर आपको फारमल लुक चाहिए तो आंखों के नीचे का काजल मल कर मोटा न करें. आंखों के नीचे का काजल जितना पतला होगा उसके मिलने और खराब होने के चासेंज उतने ही कम होगें.
  3. अगर आपको अपनी आंखें थोडी बड़ी दिखानी हैं तो आंखों के नीचे और ऊपर मोटा काजल लगाएं इससे आंखें बड़ी और सुदंर दिखेगीं.
  4. शाम को अगर पार्टी में जाना हो तो आपकी आंखें बोलनी चाहिए इसलिए जरुरी है कि आंखों में लगाया जाने वाला काजल थोड़ा ज्‍यादा और उभरा हुआ हो. अपने काजल से आंखों की हाइलाइट करें वो भी सेमी डो आइ मेकअप से.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- केवल काजल लगा कर कर भी आप की आंखें दिख सकती हैं खूबसूरत

#lockdown: जब सताए पार्लर की टेंशन, तो ट्राय करें ये 4 टिप्स

महिलाएं खुद को हर चीज़ में अप  टू डेट रखना पसंद करती  हैं खासकर फैशन व आउटफिट्स के मामले में. उनके पास समय हो या न हो, वर्किंग हो या हाउस वाइफ वे खुद को सवारने के लिए पार्लर में जाना ही पसंद करती हैं ताकि खुद की  सुंदरता को और बड़ा सके. लेकिन अब वे चाहा कर भी ऐसा नहीं कर पा रही हैं , क्योंकि कोरोना के चलते  21 दिन के लॉक डाउन ने हर चीज़ की रफ़्तार को रोक दिया है. घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. सिर्फ जरूरी चीज़ें ही उपलब्ध हो रही है, वो भी लंबी लंबी क्वी में लगकर. ऐसे में पार्लर के खुलने का तो सवाल ही नहीं है. अगर आसपास में किसी ने पार्लर का कोर्स किया भी  हुआ है, तो भी वह फ्रेंड या पड़ोसी होने के नाते भी घर आना जाना पसंद नहीं कर रहे, या फिर साफ़ इंकार करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं , क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में जब आपको हो रही है पार्लर की कमी महसूस तो हम आपको बताते हैं आसान से उपाय, जिसे आप घर बैठे आजमा कर पा सकती  हैं  पार्लर जैसा लुक. जानते हैं कैसे

1. घर पर तैयार करें वैक्स

बॉडी पर हेयर्स किसी भी लड़की व महिला को पसंद नहीं होते. लेकिन हार्मोनल बदलाव की वजह से बॉडी पर अनचाहे बाल आने लगते हैं. जिसे हटाने के लिए पार्लर की शरण में जाना अनिवार्य हो जाता है. यह भी सच्चाई है कि कुछ महिलाओं की हेयर ग्रोथ कम होती है तो कुछ की ज्यादा , ऐसे में आप घर पर ही वैक्स तैयार करके बॉडी हेयर्स से छुटकारा पा  सकती  हैं.  इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही घर में रखी चीज़ों से वैक्स बना सकती  हैं.

इसके लिए आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 4 चम्मच चीनी डालकर उसमें बीज निकले दो नींबू का रस ऐड करें. फिर इसे हलकी आंच पर पकाएं. जब चीज़ें अच्छे से पक कर थिक होने लगे तो समझ जाएं कि  वैक्स तैयार हो गई हैं.  फिर इसे थोड़ा ठंडा कर आप अप्लाई कर सकते हैं. कहां कहां अप्लाई किया जा सकता है.

– आप इसे हाथ पैरों के हेयर्स को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

– आप इससे फोरहेड व ऊपरलिप्स के बाल हटा सकते हैं.

– फेसिअल हेयर्स को रिमूव करने का यह बहुत ही सेफ व आसान तरीका है.  सबसे अच्छी बात यह है कि इस वैक्स के लिए आपको स्ट्रिप्स की  जरुरत नहीं होती . बस वैक्स को खींचने भर से काम हो जाता है.

कैसे अप्लाई करें

बॉडी के जिस भी पार्ट पर आपको इसे अप्लाई करना है वहां सबसे पहले पाउडर अप्लाई करें , फिर वैक्स को चाकू की मदद से स्किन पर अप्लाई करके फिर बालो की दिशा की उलटी तरह वैक्स को हटाए. इससे आपको मिनटों में स्मूद स्किन मिल जाएगी. और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता. बस इस बात का ध्यान रखें कि एक ही जगह पर बार बार वैक्स अप्लाई नहीं करें वरना स्किन रेड होने के चांसिस रहते हैं. फिर आप टॉवल को गीला करके स्किन को क्लीन करें और मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. अगर घर पर अनस्टेजेर रखा है तो उसे अप्लाई करें जिससे दाने होने का डर नहीं रहता.

2. आई ब्रो को दें शेप

आँखों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में आइब्रो का अहम रोल होता है. तभी तो महिलाएँ हर 10 -15 दिन में आइब्रो करवाना पसंद करती हैं. क्योंकि ये चेहरे के लुक को ही बदल देता है. ऐसे में आप बिना पार्लर में जाए  घर पर  ही आई ब्रो को शेपदे सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले आई ब्रो पेंसिल की मदद से आई ब्रो को अच्छे से शेप दें , जिससे एक्स्ट्रा हेयर्स को निकालने में आसानी हो. फिर आप प्लकर की मदद से एक्स्ट्रा हेयर्स को एक एक कर निकालें।  और आगे के बालों को कैंची की मदद से थोड़ा सा काटे. इससे आप आई ब्रो को शेप भी दे पाएंगी  और आपका लुक भी अट्रैक्टिव बना रहेगा.

3. खुद से करें बालों की ट्रिमिंग

पार्लर में जाकर आप ट्रिमिंग पर  300 -400  रुपए खर्च कर देती होंगी.  लेकिन यहाँ आप घर  बैठे बालों को अपने मनमुताबिक ट्रिमिंग कर पाएंगी. इसके लिए आप सबसे पहले बीच से पार्टिसन निकाल कर बालो को आधे आधे हिस्से में डिवाइड कर लें. फिर बालों के tangles निकालकर पहले जिस तरह के हेयर्स कट करने हैं वहां कौबिंग करते हुए बालों के नीचे से आधा इंच ऊपर बोबी पिन लगाएं. जिससे बाल एक सीध में कटे. फिर चेंची की मदद से बालों को कांटे.  इससे बाल ऊपर नीचे नहीं कटेंगे . ऐसे ही  दूसरी तरह के बालों को कांटे. इस तरह आप मनमुताबिक अपने  बालों की ट्रिमिंग कर  पाएंगी.

4. फेस के ग्लो को बढ़ाएं

भले ही आप कितने स्टाइलिश कपडे पहन  लें लेकिन अगर चेहरे पर ग्लो न रहे तो वो बात नहीं आ पाती है. ऐसे में आप घर पर ही रहकर अपनी स्किन को और ग्लोइंग बना पाएंगी.  इसके लिए आप ये टिप्स अपना सकती हैं.

– आप एक चम्मच  दही में थोड़ा सा बेसन मिलाए. फिर उसमें चुटकी भर हल्दी व कुछ  बूंदे नींबू के रस की ऐड करें।  फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के  लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें.इसके बाद हलके हाथों से चेहरे को रब करके पानी से साफ़ करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा। ये पैक चेहरे पर ब्लीच का भी काम करेगा.

– अक्सर हर घर में एलो वीरा जेल होता है. ऐसे समय में डेली आप उससे चेहरे की मसाज करके क्लीन एंड क्लियर स्किन पा  सकती हैं. साथ ही एजिंग और मुंहासों की  समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

– खीरा आजकल हर घर की किचन  में देखने को  मिलेगा. ऐसे  में आप खीरे का पेस्ट तैयार  कर उसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए अप्लाई  करें.  फिर चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपको बेजान व रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा.

– थोड़े से नींबू के रस में हल्दी व हनी मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस पैक को चेहरे पर  लगाने से चमक आने के साथ  साथ दाग धब्बो से भी छुटकारा मिलता है.

– भीगे बादाम को मिल्क के साथ पीसकर इसे चेहरे पर अप्लाई करें. फिर 10 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें। ये पैक मॉइस्चराइजर का काम करने के साथ साथ चेहरे को जवां बनाने का काम कटा है. इस तरह आप घर पर भी खुद को खूबसूरत बना पाएंगी. साथ ही पैसे की बचत भी होगी.

कुछ दिनों से मेरी आईब्रो के बाल झड़ रहे हैं, क्या करूं?

सवाल-

मेरी आयु 25 साल है. कुछ दिनों से मेरी आईब्रो के बाल झड़ रहे हैं, जिस कारण मुझे बहुत चिंता हो रही है. कृपया कोई उपाय बताएं जिस से मेरी आईब्रोज के बाल झड़ने बंद हो जाएं?

जवाब-

अगर आप की आईब्रोज के बाल झड़ रहे हैं तो इस का कारण तनाव हो सकता है. दरअसल, ज्यादा टैंशन लेने से बाल झड़ने लगते हैं. इसलिए तनाव लेना बंद करें.

भोजन में पोषण और विटामिन की कमी जैसे जिंक, आयरन, विटामिन डी, विटामिन बी12 की कमी से भी आईब्रोज के बाल झड़ते हैं. अत: भोजन में इन्हें शामिल करें. जरूरत से ज्यादा प्लकिंग न करें. इस से भी आईब्रोज के बाल झड़ने लगते हैं. बालों को झड़ने से रोकने के लिए औलिव औयल से हलके हाथों से आईब्रोज की सर्कुलर मोशन में मसाज करें. 30 मिनट तक तेल को लगा रहने दें. फिर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- 

आजकल घनी और मोटी आकार की आइब्रो काफी ट्रेंड में है. इस तरह की आइब्रो आपके चेहरे को सुंदर व आकर्षक बनाती है. वैसे तो अलग अलग फेसकट के अनुसार, अलग अलग आइब्रो शेप फबती है लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है आइब्रो का घना और मोटा होना. हालांकि कुछ लड़किया जिनकी आइब्रो हल्की होती है वो बाजार में मिलने वाली आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर अपने आइब्रो को अस्थायी रूप से मोटा दिखाने का प्रयास करती हैं जो देखने में सुंदर भी लगता है. लेकिन प्राकृतिक रूप से घने आइब्रो की बात ही कुछ अलग है, यह आपको नेचुरल रूप से खूबसूरत दिखाते हैं. अगर आपकी आइब्रो भी हल्की हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नीचे दिए हुए कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप घर बैठे ही इस समस्या से निजात पा सकती हैं-

ऐसे बनाएं अपने आइब्रो को मोटा, काला और घना

#lockdown: अरोमाथेरपी से करें Anxiety और Tension को दूर

कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से आज हम सब अपने-अपने घरों में लॉक्ड डाउन हैं. इस कारण आज कई लोग डिप्रेशन, तनाव और चिंता से जूझ रहे हैं , लेकिन यह समय शांत और मानसिक रूप से मज़बूत बनाये रखने का है. आप घर पर बिताया जाने वाला समय खुशी मन से व्यतीत करे और विश्वास रखे की हम सेफ रहते हुए जल्दी ही कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं.  घर पर रहते हुए नेचुरल तरीकों से तनाव दूर कर सकते हैं  लेकिन कैसे  इस बारे में बता रहीं हैं ब्यूटी एक्सपर्ट ऋचा अग्रवाल. अरोमाथेरपी के द्वारा एंग्जायटी और और तनाव दूर करने के तरीके क्या हैं आइए जानें.

अरोमा थेरेपी एक प्राकृतिक उपचार है जो तनाव बस्टर के रूप में काम करता है और आपके घर के माहौल में सकारात्मकता का माहौल क्रिएट करता है. आप घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए लैवेंडर आयल की कुछ बूंदे पानी में डालकर घर पर छिड़काव कर सकते हैं , यह एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लैमटरे और अच्छा एंटी डेप्रेस्सेंट है.

1. लैवेंडर आयल

आप अपने स्नान के पानी में भी कुछ बूँदें लैवेंडर आयल की डाल सकते हैं. यह आपके रक्त संचार की प्रणाली को  बढ़ाता   है  , इसके अतिरिक्त आप इसकी कुछ बूंदे अपने mosturiser में भी डाल सकते हैं.  इसके एंटीसेप्टिक गुण आपकी त्वचा के दाग धब्बों को भी ठीक करते हैं साथ ही आप दमकती त्वचा पाने के लिए और मुंहासों को नियंत्रित करने के लिए अपने रोज़ मॉइस्चराइज़र में इसकी कुछ बूंदे मिला सकते हैं. यह आपके चित को शांत कर सर दर्द , उच्च उच्च रक्तचाप की समस्या में भी मदद करता है. यह एक और एक प्राकृतिक एयर फ्रेशनर भी है. आप अपने तकिए के कवर पर भी इसकी कुछ स्प्रे बूंदे स्प्रे कर सकते हैं , यह अच्छी नींद में आपकी सहायता करेगा. इससे पैरों के तलवों में मालिश करने से असंख्य स्वास्थ्य लाभ होते हैं और नारियल के तेल के साथ मिश्रित होने से, यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी विकसित करता है, यह चिंता को कम करने के लिए जाना जाता है और तनाव को कम करने के लिए आप इसे अपने कानों के पीछे और कलाई पर भी इसकी कुछ बूंदें डाल सकते हैं . आप अपने मूड को अच्छा करने के लिए स्प्रे के रूप में इसे अपने कमरे में फैला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: घर पर ऐसे बनाएं बाजार में मिलने वाले महंगे फेस मास्क शीट

2. इलायची

इलायची में भी तनाव रोधी गुण होते हैं और इलायची अरोमाथेरेपी में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख तेलों में से एक एसेंशियल आयल है. इसका उपयोग न केवल चिंता और तनाव के लिए किया जा सकता है, बल्कि पेट की बीमारियों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. नरवस रिलैक्सेशन के लिए अरोमाथेरपी एक अच्छा सोल्युशन है इसके अतिरिक्त अरोमाथेरेपी तंत्रिका विकारों को भी नियंत्रित करने में बहुत योगदान देता है.

3. नेरोली तेल

अरोमाथेरपी में नेरोली तेल भी उदास और थके मन को शांत करने के लिए अच्छा तरीका है. यह आपकी नींद में सुधार करके आपको सुस्ती और मानसिक तनाव से मुक्त कराता है. नेरोली तेल का उपयोग आप बिस्तर पर लेटने से पहले कर सकते हैं, करने का सबसे अच्छा समय वह क्षण होता है जब आप अपने बिस्तर पर लेटते हैं. अपने तकिए पर तेल की एक बूंद डालें और इसे आपको सुखदायक नींद देने के लिए काम करने दें. यह आपके मन की स्थिति को शांत करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है.

4. जेरेनियम तेल

जेरेनियम तेल का उपयोग भी आप तनाव और चिंता दूर कर मन को शांत और खुश रखने के लिए कर सकते हैं. आप इसे गुनगुने पानी से भरे टब में डालें और बिस्तर पर जाने से पहले 20-30 मिनट के लिए इसमें पैर भिगोएँ.

5. तुलसी का तेल

आप तुलसी के तेल का इस्तेमाल नकारात्मकता दूर करने के लिए कर सकते हैं और एकाग्रता बढ़ाने , विचारों में क्लैरिटी और उत्साह भी बढ़ाता है. इसका उपयोग करने के लिए आप पानी की एक कटोरी में तुलसी के तेल की कुछ बूंदे डालें अब, इसमें आप एक तौलिया भिगोएँ और फिर इसे अपने चेहरे और शरीर को पोंछने के लिए उपयोग करें, विशेष रूप से सोने से पहले आप इसका इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: बेदाग स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 होममेड फेस मास्क

आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने से स्किन पर दाने हो जाते हैं, क्या करूं?

सवाल-

  मैं 22 साल की हूं. मेरी परेशानी यह है कि मैं जब भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनती हूं, तो मेरी स्किन पर दाने पड़े जाते हैं. मुझे इन से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

जवाब-

आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने से पहले स्किन सेफ्टी क्रीम का प्रयोग करें. इस के अलावा ज्वैलरी को उतारने के बाद जहां-जहां ज्वैलरी का स्पर्श हुआ है उस जगह को डेटोल से धोएं. इस से आप परेशानी से बच सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मेकअप किट के इस्तेमाल से मेरी दोस्त के पिंपल हो गए क्या करूं?

हर शादी या पार्टी में आपके लुक पर चार-चांद लगाती है ज्वैलरी. साथ ही आपके लुक को भी कम्पलीट करती है. वहीं मौनसून में भी आप किसी पार्टी या शादी का हिस्सा बनते होंगे. पर क्या आप अपनी ज्वैलरी का ख्याल रखते है. गरमियों में ज्वैलरी का ख्याल रखना आसान है लेकिन जब बाद मौनसून की आती है तो ज्वैलरी पर का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. मौनसून में नमी से ज्वैलरी का ख्याल न रखने से वह खराब हो सकती हैं, इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आपकी ज्वैलरी मौनसून में भी चमकती रहेगी.

1. ज्‍वैलरी को क्लीन रखना है जरूरी  

ज्वैलरी की चमक को बनाए रखने के लिए उसे अच्‍छी तरह से साफ करके और सुखाकर रखें. गले का हार हो, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर रिंग या फिर कोई भी ज्वैलरी आइटम हो, आपको उसे किसी क्रीम, लोशन, परफ्यूम और आयल या पानी से साफ करके ही रखना चाहिए. ज्वैलरी को पहनने से पहले उस पर क्रीम या परफ्यूम लगाना ना भूलें. सभी ज्वैलरी को अलग-अलग बॉक्‍स में रखें ताकि उनका रंग एक-दूसरे की वजह से खराब ना हो. आप चाहें तो एक बड़े से बॉक्‍स में अलग-अलग ज्वैलरी के छोटे बाक्‍स भी रख सकती हैं.

2. ध्‍यान से रखें ज्‍वैलरी

अपनी फैशन ज्वैलरी को किसी सुरक्षित जगह पर ही रखें. गले के हार को उसके हूक्‍स में डालकर रखें और कोई भी ज्वैलरी एक-दूसरे के साथ चिपके ना. कोई भी कीमती ज्वैलरी तो बिलकुल भी एक-दूसरे से स्‍पर्श नहीं करनी चाहिए वरना उस पर जंग लग सकती है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में इन 4 टिप्स से सेफ रहेंगी ज्वैलरी

मैं अपनी स्किन का टाइप जानना चाहती हूं, कृपया मुझे बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 24 साल है. मैं अपनी स्किन का टाइप जानना चाहती हूं. इस का पता कैसे कर सकती हूं?

जवाब-

चेहरे को कुनकुने पानी और साबुन से धो लें. 2 घंटे बाद टिशू पेपर से माथा, नाक, चेहरा और ठुड्डी पोंछें. अगर टिशू पेपर पर तेल के निशान हों तो समझें स्किन औयली है, निशान हलका हो तो सामान्य स्किन है और अगर निशान नहीं है तो आप की स्किन ड्राई है.

ये भी पढ़ें- 

गरमी हो चाहे सरदी, हमारी स्किन जैमेज किसी न किसी कारण डैमेज हो जाती है. जो कभी हमारे गलत शैम्पू चुनने के कारण होता है या फिर गलत साबुन के इस्तेमाल के कारण होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने साबुन को अपनी स्किन और बौडी टाइप के अनुसार चुनें. आज हम आपको स्किन और बौडी टाइप के अनुसार कैसे साबुन चुनें इसकी टिप्स के बारे में बताएंगे.

औयली स्किन के लिए बेस्ट है एंटीबैक्टीरियल साबुन

बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं. इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी स्किन को रूखापन आ सकता है. औयली स्किन वालों के लिए सह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है. अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है.

ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है मौश्चराइजर साबुन

ड्राई स्किन के लिए खास तौर से कई तरह के मौश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है. इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी स्किन को सौफ्ट बनाने में मदद करते हैं. ड्राई स्किन के लिए यह फायदेमंद होते हैं.

कौम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए ग्लिसरीन वाले साबुन का करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मौश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानी कौम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है.

टेंशन से दूर करने के लिए बेस्ट है अरोमाथैरेपी वाले साबुन

इस तरह के साबुन में एसेंशि‍अल औइल और सु्गंधित फूलों का अर्क होता है. यह आरामदायक, शांतिदायक और प्रसन्न और तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं. कौम्बिनेशन स्किन के लिए यह ठीक हैं, लेकिन इन्हें पहले आजमा लेना बेहतर होगा.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें- 6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

#coronavirus: ब्यूटी एक्सपर्ट की 8 टिप्स से घर पर बैठे करें खुद की पैम्परिंग

इंसान एक सोशल एनिमल है. मेट्रो सिटीज में ही नही बल्कि गाँव और कस्बों में भी सामुदायिक मुलाकाते और मेल जोल सभी की लाइफस्टाइल का अभिन्न हिस्सा है. भारत जैसे देश में तो सामजिक मेल जोल, उत्सव और पार्टीज लोगों के लिए एक वे ऑफ़ लाइफ़ है और इनका अलग ही चार्म है और लोगों में इनके प्रति अलग ही उमंग और उत्साह होता है . लेकिन दुर्भाग्यवश इनपर हाल ही में एक ब्रेक सा लग गया है और रुकावट आ गयी है और इसका कारण भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक ही है – कोरोना वायरस. इस एक शब्द ने ना केवल पूरी दुनिया को डरा दिया है बल्कि दुनिया को एक दूसरे से काटते हुए सभी को अपने घरों में लॉक डाउन होने पर मजबूर कर दिया है.

अब लॉक डाउन के इन नियमो का पालन करना ना केवल एक मजबूरी ही है बल्कि ज़रूरत भी , खुद के लिए और पूरे समाज के लिए. covid 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यही समय की मांग और हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम कुछ दिनों तक सामजिक डिस्टेंस मेन्टेन करते हुए फिजिकल कांटेक्ट को अवॉयड करें. सरकार की तरफ से इस ओर जागरूकता भी फैलाई जा रही है साथ ही सभी को सलाह दी जा रही है की ज़रूरत ना हो तो घर पर ही रहते हुए अपने काम करें, ऑफिस के काम घर से ही करें और बाहर जाना कुछ समय टाल दें. लेकिन खुद को आईसोलेट करने के विचार से ही आज लोग तनाव ग्रसित हो रहे है और एंग्जायटी और डिप्रेशन का शिकार हो रहे है, उन्हे यह सोच सबसे ज़्यादा परेशान कर रही है की वो घर पर खुद को आईसोलेट कर के क्या करे. ना तो वो किसी तरह की यात्रा कर सकते हैं और अपनी सेहत और सौंदर्य का ध्यान रखने के लिए जिम, स्पा सैलून भी नहीं जा सकते हैं. यह स्थिति हेल्थ और फिटनेस फ्रीक्स के लिए एक नाइटमेयर की तरह साबित हो रही है लेकिन थोड़ी सी सावधानीपूर्वक बरत कर और स्मार्ट डिसीशन लेते हुए हम पूरी स्थिति को अपने लिए एडवांटेज की स्थिति में बदल सकते हैं और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

पर्सोना ब्यूटी सैलून और मेकओवर एकेडमी से ब्यूटी एक्सपर्ट, मल्लिका गंभीर, घर पर ही खुद को पैंपर करने और अपनी स्किन और हेयर केयर और अपनी पर्सनालिटी को निखारने के लिए उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स शेयर कर रही हैं जिनकी मदद से ना केवल आपकी हेल्थ बेहतर होगी बल्कि आपकी सुंदरता में भी चार चाँद लगेंगे. और आइसोलेशन का यह समय आपके लिए ब्यूटी एनहांसमेंट का समय बन जाएगा.

1. समय का सदुपयोग इस तरह

आप अपने समय का अच्छा उपयोग कर सकती हैं और अपने और अपने परिवार के परिवर्तन के लिए इस समय का सदुपयोग कर सकती हैं. आप इस बात से भी सहमत होंगे कि अब आपको अपना समय ट्रेवल में नहीं खर्च करना है और आपके पास घर में अपने लिए अधिक समय है. आपको बच्चों या अपने पति के लिए लंचबॉक्स पैक करने की भी कोई जल्दी नहीं है. इस दौरान आप उनके आहार का अच्छा ख्याल रख सकती हैं सुनिश्चित करें कि आप और आपका परिवार खुद को हाइड्रेटेड रखते हुए त्वचा को बाहर और अंदर से मॉइस्चराइज और हाइड्रेटेड रखे और ऐसा करते हुए आप अपनी त्वचा और सिस्टम को डिटॉक्स भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- काले और रूखे होंठों से हैं परेशान तो पिंक लिप्स के लिए करें ये काम

2. स्किन और सिस्टम को डिटॉक्स करें

इसके लिए आप एक गिलास के ज़ार में नींबू और पुदीना मिक्स करते हुए डिटॉक्स पानी बनाए आप इस पानी को दिन में पीती रहे और साथ ही इससे दिन में एक दो बार चेहरा भी साफ़ कर सकती हैं.ऑफिस में नियमित अंतराल पर चाय या कॉफी पीने की लगातार आदत को घर पर डंप करने का यह अच्छा मौका है.

3. हेल्दी विकल्प लें

इस दौरान आप कैफीन युक्त बेवरेजेज की जगह हेल्दी विकल्प लें. हम सभी जानते हैं कि हम एक विषाक्त वातावरण में रह रहे हैं, इसलिए उन सौंदर्य उत्पादों के उपयोग से बचने की कोशिश करें जो रसायनों से युक्त हैं और उनकी जगह आप प्राकृतिक और आर्गेनिक सौंदर्य प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें. अधिकांश नेचुरल सौंदर्य प्रसाधन आपकी किचेन में ही होते है, उदाहरण के लिए आप ताजा एलोवेरा जेल लें उसमें कुछ बूंदें नींबू और गुलाब जल की मिलाएं, इसे कांच की छोटी बोतल में स्टोर करें, इसे फ्रिज में रखें और रोजाना इसका दिन में तीन बार इस्तेमाल करें. यह पावर-पैक हाइड्रेटिंग पैक दो इशूज़ को हैंडल करेगा. यह पैक बनाने में बेहद आसान और उपयोगी है. यह आपकी स्किन MOISTURISE करते हुए आपकी त्वचा को टोनिंग और कसाव भी देगा. यह पैक स्किनक्लीन्ज़र,मॉइस्चराइज़र और टोनर का काम करेगा , यह हैस्ल फ्री है और उपयोग में भी आसान है . यह पैक पारदर्शी है और आप इसे लैपटॉप पर काम करते हुए और या फिर खाना बनाते समय भी लगा सकते हैं.आप घर पर रहते हुए यह सुनिश्चित करें कि आप किसी भी तरह के अनावश्यक और जंक फूड से बचें जिसकी आपके शरीर को बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है.

4. फल और हरी सब्जियों का सेवन जितना हो सके करें

इसके स्थान पर आप सलाद, स्मूदी और सूप के रूप में ले सकते हैं और फल और हरी सब्जियों का सेवन जितना हो सके करें. यदि आप फलों का रस पीना पसंद करते हैं, तो उसकी जगह फाइबर युक्त फल खाएं लेकिन सुनिश्चित करें कि आप उन्हें ठीक से धोएं.आप यह भी ध्यान में रखे कि अनार, संतरे, तरबूज और टमाटर जैसे फल इस वक्त मौसमी फल हैं और अत्यधिक एल्कलाइन हैं और हर स्किन टाइप को सूट करता हैं.

5. फलों को खाने के अतिरिक्त अपनी स्किन पर भी करें अप्लाई

आप इन फलों को खाने के अतिरिक्त अपनी स्किन पर भी इनको अप्लाई कर सकते हैं आप जो भी फल खा रहे हैं, उन्हे क्रश करें और इस ज़ार में डाल कर रखे, उन्हें अपने चेहरे पर १० मिनट लगा कर धो दें. . या आप रस को लागू कर सकते हैं, जई / चावल पाउडर / लाल पल्स पाउडर / का मिश्रण कर सकते हैं, एक अच्छा पेस्ट बना सकते हैं और चेहरे पर लागू कर सकते हैं. इस पैक को चेहरे, गर्दन और हाथों पर भी लगाया जा सकता है. स्नान करने से पहले इसका सही उपयोग करें और जब आप स्नान करने जा रहे हों तब इसे धो लें. ध्यान रखे की फल काटने के लिए साफ़ चाक़ू का ही इस्तेमाल करें.

6. आहार में पर्याप्त मात्रा में फाइबर शामिल करें

अपने आहार में पर्याप्त मात्रा में फाइबर शामिल करें, अनाज में मल्टीग्रेन और बाजरे के आटे का उपयोग करें. भिगोए हुए नट्स, गर्म पानी, जैस्मीन टी , ग्रीन टी और नारियल पानी का सेवन करते रहे जो वेट वॉचर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है. लेकिन अगर आपकी कोई मेडिकल स्थिति है, तो आप पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. ग्रीन टी एक उत्कृष्ट एंटीऑक्सीडेंट है, यह शरीर में आपकी स्किन से वाटर रिटेंशन कम करने के साथ स्किन डेटॉक्स का भी काम करती है.

7. आंखों के लिए ग्रीन टी थेरेपी

यदि आप अंडर-आई बैग की समस्या से जूझ रहे हैं तो आंखों के लिए ग्रीन टी थेरेपी कर सकते हैं. एक बार जब आप अपनी ग्रीन टी बना रहे हों तो एक कटोरी में टी बैग और थोड़ा सा पानी मिला कर फ्रिज में रख दें आउट थोड़े थोड़े अंतराल में आँखों के ऊपर और आई बैग एरिया पर लगाएं. बहुत से लोग मानते हैं कि बाहर ना जाने का भी मतलब है सूरज के संपर्क में नहीं आना, यह धारणा गलत है क्यूंकि आपके घर के अंदर ट्यूब लाइट,टीवी और लैपटॉप से निकलने वाली यूवी रेज़ आपकी स्किन को पिग्मेंटेड करने के साथ स्किन टैनिंग कर सकती है. इसलिए आप अच्छी सनस्क्रीन एसपीएफ़ 30 का इस्तेमाल ज़रूर करें. आप एक अच्छी ब्रांड की सनस्क्रीन लगा सकते हैं या फिर आर्गेनिक सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल होती हैं .

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं हेयर स्ट्रेटनर के 9 साइड इफैक्ट्स

8. फैमिली बॉन्डिंग

हेल्थ फ्रीक्स के लिए योग, डांस और एरोबिक्स एक अच्छा विकल्प है, घर पर बिताने वाला यह टाइम आप घर के बच्चों के साथ या फॅमिली मेंबर्स के साथ जो एक्टिविटी उनको और आपको अच्छी लगती है कर सकते हैं. यह समय आप फैमिली बॉन्डिंग करते हुए खुद को फिट और हेल्दी बनाने में कर सकते हैं. इसके लिए यूट्यूब आपका अच्छा दोस्त साबित हो सकता है, क्यूंकि आप योग, एरोबिक्स या फिर अलग अलग तरह के डांस विडिओ देख कर सीख सकते हैं. YOutube पर, अनुभवी योग चिकित्सकों द्वारा साझा किए गए बहुत उत्कृष्ट योग ट्यूटोरियल हैं. यदि योग और एरोबिक्स करना आपको पसंद नहीं है और नृत्य आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है या फिर एरोबिक्स आपके लिए उत्कृष्ट कार्डियो है और आपको वजन कम करने में शीघ्र परिणाम दे सकता है. तो आप बिना जिम या फिर सैलून और स्पा जाए बिना भी अपनी हेल्थ बरकरार रखते हुए अपना जब तक हम कोरोना को अलविदा नहीं करते, तब तक रोजाना खुद की पम्पेरिंग करते हुए अपने ऑफिस का काम भी करें और अपने घर के कम्फर्ट का आनंद भी लें.

ब्यूटी एक्सपर्ट, मल्लिका गंभीर

पिंपल और उनके दाग दूर करने का कोई उपाय बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 18 वर्ष है. मैं जब भी पिंपल के दाग दूर करने के लिए मसूर की दाल का उबटन लगाती हूं तो एक न एक पिंपल फिर से निकल आता है. पिंपल और उनके दाग दूर करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

आप की प्रौब्लम से लगता है कि आप की स्किन अति संवेदनशील है तभी बार-बार आप के चेहरे पर दाने निकल आते हैं. आप उबटन का प्रयोग न करें. अकसर उबटन सूखने के बाद उसे मल कर छुड़ाने से स्किन के जिस भाग में नमी और तेल की जरूरत होती है, वहां से वह निकल जाती है. इसलिए प्रभावित स्थान पर नीम व तुलसी की पत्ती का पैक लगाएं. आप चाहें तो ताजा पत्तियों को पीस कर घर पर भी यह पैक तैयार कर सकती हैं. ऐलोवेरायुक्त क्रीम का इस्तेमाल भी आप के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस से मुंहासे कम होंगे और धीरे-धीरे उन के दाग भी दूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

हर लड़की बेदाग और निखरे त्वचा की चाहत रखती है, पर अक्सर ही मुंहासे या पिंपल होने की वजह से चेहरे पर दाग पड़ ही जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर बहुत असर पड़ता है. कई बार तो मुंहासे ठीक हो जाते हैं पर उसके दाग इतने गहरे हो जाते हैं कि वह जल्‍दी जाने का नाम नहीं लेते. अलगअलग तरह की क्रीम का प्रयोग करने से अच्‍छा है की आप दाग को हटाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपचार अपनाएं.

शहद

इसको पिंपल के दाग वाली जगह पर लगाएं और 45 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसको सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. शहद हर प्रकार के दाग को ठीक कर सकता है.

आइस क्‍यूब

मुंहासे होने की वजह से त्‍वचा के पोर्स काफी बड़े हो जाते हैं. इसको कम करने के लिए और दाग को हटाने के लिए चेहरे पर 15 मिनट तक बर्फ से मालिश करनी चाहिये.

खीरा

खीरे को कस लें और अपने चेहरे पर एक घंटे के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे न केवल पिंपल साफ होता है बल्कि यह पिंपल को होने से रोकता भी है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- हटाएं पिंपल के दाग और पाएं चमकदार स्किन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें