दीवाली पार्टी के लिए ऐसे करें मेकअप

दीवाली पर हर तरफ उत्साह का माहौल होता है. ऐसे में मेकअप भी कुछ खास होना चाहिए. यह समय उम्र से कम दिखने का भी होता है यानी मेकअप ऐसा हो जो चेहरे की झुर्रियों को खत्म कर बेहतर लुक दे. सही तरह से और सही मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से चेहरे का जवां लुक वापस आ जाएगा और आप उम्र से कम दिखने लगेंगी.

विग्रो मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी ऐक्सपर्ट कविता तिलारा कहती हैं, ‘‘मेकअप तभी अच्छा दिखेगा जब वह त्वचा और फैस के अनुसार अच्छी तरह किया जाए. मेकअप का मतलब खूब गहरी लिपस्टिक लगाना, भौंहें पतली होना और मोटा फाउंडेशन लगाना नहीं होता है. मेकअप चेहरे की खूबियों को निखारने और कमियों को छिपाने की कला का नाम है. उम्र का असर चेहरे पर सब से पहले दिखता है. अत: इसे मेकअप से कम करना ही सही मानों में असली मेकअप कहलाता है. फैस्टिवल मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए जो आप को अलग दिखाए.’’ आइए, जानते हैं कविता तिलारा से कुछ खास मेकअप टिप्स:

1. फ्रैशनैस दे ब्लशर

ब्लशर केवल उन महिलाओं के लिए ही जरूरी नहीं जो उम्र से कम दिखना चाहती हैं वरन उन के लिए भी जरूरी होता है जो कम उम्र हैं. ब्लशर चेहरे को ताजगी से भर देता है. इस के लिए ब्लशर का सही उपयोग करना जरूरी होता है. इसे गालों की उभरी हड्डियों पर लगाएं. ब्रश की सहायता से गोलाई में घुमाते हुए हेयरलाइन की ओर ले जाते हुए हलका करते लगाएं. इस से किसी भी तरह की धारियां नहीं बनेंगी. पीच पिंक सब से अच्छा कलर होता है. गालों का लटका लुक छिपाने के लिए सफेद शिमरी शैडो गालों की हड्डियों के ऊपर की ओर लगाएं. ग्लो करता मेकअप अच्छा लगता है पर इस में चिकनापन नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- WINTER में ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

2. स्माइल को खुबसूरत बनाएं होंठ

उम्र के साथसाथ होंठों की स्किन में भी बदलाव आता है. इस की वजह से लिपस्टिक का जो कलर कम उम्र में आप को ग्लैमरस बनाता था बढ़ती उम्र में खराब दिखने लगता है. विंटर सीजन में होंठों पर जमने वाली पपड़ी होंठों की लिपस्टिक को खराब कर देती है. इस से बचने के लिए रात में सोने से पहले होंठों पर वैसलीन या लिप क्रीम जरूर लगा लें.

होंठों पर गुलाबी पेस्टल या पारदर्शी मौइस्चराजिंग लिपस्टिक अलग लुक देगी. इसे गहरा न करें. केवल 1 कोट ही लगाएं. इस से होंठ नैचुरल दिखेंगे. अगर होंठों का कलर गुलाबी नहीं है, वे ताजगी भरे नहीं दिखते हैं तो पारदर्शी लिपस्टिक या लिप ग्लौस का प्रयोग न करें. गुलाबी रंग की लिपस्टिक पर लिप्स ग्लौस का प्रयोग अच्छा रहेगा.

दीवाली पर चारों तरफ जगमगाती रोशनी होती है. ऐसे में निचले होंठ के बीच वाले भाग की धारी में लिप ग्लौस की लकीर खींच दें. जब इस पर लाइट पड़ेगी तो आप की मुसकान अलग अंदाज में दिखेगी.

3. आई मेकअप बनाए आखें नशीली

आई मेकअप में स्मोकी लुक हमेशा हौट ट्रैंड माना जाता है. मेकअप में कुछ बदलाव कर के स्मोकी आंखों को चमकीला बनाया जा सकता है. सही आई मेकअप के लिए आंखों की ऊपरी बरौनियां नीचे की बरौनियों से हमेशा गहरी होनी चाहिए. इस के लिए पतली नोक वाले आईलाइनर ब्रश का प्रयोग करें. स्मोकी आंखों को चमकीला बनाने के लिए निचली आईलैशेज पर पर्ल की रंगत वाले ब्रौंज लिपग्लौस को आई लाइनर ब्रश से लगाएं. उंगली के सहारे लिप ग्लौस को भी आंखों पर लगाया जा सकता है. इस का प्रयोग सावधानी से करें. यह आंखों के अंदर न लगने पाए.

आंखें तब और सुंदर दिखेंगी जब बरौनियां घनीघनी होंगी. इन्हें घना दिखाने के लिए इन की जड़ों तक में मसकारा लगाएं. मसकारे का दूसरा कोट बहुत हलका होना चाहिए. अगर आईलैशेज घनी हैं तो उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है.

4. खास बनाता हेयरस्टाइल

परफैक्ट मेकअप के बाद सब से जरूरी है कि आप का हेयरस्टाइल भी ऐसा हो, जिसे देख कर लोग वाहवाह कर उठें. फैस्टिवल के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाना ठीक रहेगा. अगर आप दिन में कहीं जाने वाली हैं तो बालों को बांध लें या फिर आसान हेयरस्टाइल बनाएं. अगर शाम की पार्टी में लहराते बालों के साथ जाना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि बाल कंडीशन किए हों. इस में कोई हलका हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं. अगर कुछ खास दिखना चाहती हों तो बालों में कुछ देर के लिए रोलर लगाएं. रोलर निकालने के बाद हेयर स्प्रे से बालों को सैट कर लें.

पार्टी धमाकेदार और खास हो तो बाल खुले न रखें. इस से आप जल्दी थकीथकी नजर आने लगेंगी. बालों को नए स्टाइल में संवारें. चोटी, जूड़ा या हेयर क्लिप की मदद से बालों को बांधें. बंधे बाल फेस को सुंदर और ताजगी भरा बनाते हैं. फ्रैंच प्लेट या फ्रैंच जूड़ा फैस्टिवल में आप को अलग अदांज में दिखाएगा.

5. नेल जो लूट लें दिल

अगर आप पार्टी में औरों से अलग दिखना चाहती हैं तो नेल आर्ट का प्रयोग कर सकती हैं. आप के हाथों पर कितने लंबे नाखून अच्छे लगते हैं, इस बात का ध्यान रख कर ही नेल आर्ट का प्रयोग करें. नेल को सही शेप में लाने के बाद अंदर की तरफ फाल्स नेल के साथ चिपकाया जाने वाला पदार्थ जरूरत के हिसाब से लें. व्हाइट नेल पेंट लगाने के बाद उसे सूखने दें. इस के बाद इस पर नेल आर्ट की जो डिजाइन चाहती हों उसे लगाएं.

आगे से चौड़े नाखून खूब पसंद किए जाते हैं. ये टूटते कम हैं. इन का सपाट लुक अच्छा लगता है. इन्हें शेप दे कर आगे से अंडाकार कर लें. न्यूड नेल्स आप को फैशन का अलग अंदाज देंगे. हाथों की ही तरह पैरों के नेल्स को भी सही देखभाल और मेकअप की जरूरत होती है.

इस के लिए मैनीक्योर और पैडीक्योर कराएं. इस के बाद नाखूनों पर पारदर्शी नेलपौलिश लगाएं. अपनी स्किन टोन से मैच करती नेलपौलिश लगाएंगी तो बेहतर रहेगा. हलके रंग की नेलपौलिश भी नाखूनों को चमक देती है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

6. खुशबू जो मदहोश कर दे

फैस्टिवल सीजन में मौसम गुलाबी होने की वजह से पसीना कम आता है. इस के बाद भी आप के आसपास लोगों को आप की खुशबू का एहसास तो होना ही चाहिए. इस के लिए अपनी पसंद के परफ्यूम का प्रयोग करें.

फैस्टिवल पार्टी के लिए वुडी या औरियंटल सैंट का प्रयोग करें. हलकी खुशबू वाले परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. परफ्यूम के अलावा यूडी टौयलेट और यूडी क्लोन का प्रयोग भी कर सकती हैं.

यूडी क्लोन में ऐसैंशियल औयल 4% और यूडी टौयलेट में 8% होता है. ये लाइट खुशबू में आते हैं, जिस की वजह से ये 2 घंटे तक प्रभावशाली रहते हैं. ये परफ्यूम स्प्रे और बोतल दोनों में आते हैं. यूडी परफ्यूम में ऐसैंशियल औयल 20% से ज्यादा होता है. इस की खूशबू 3-4 घंटे तक बनी रहती है. ऐसैंशियल औयल ज्यादा होने से इस की कीमत भी ज्यादा होती है. बौडी परफ्यूम को शरीर के वार्म पौइंट्स यानी गरदन और कलाई पर लगाना चाहिए.

गरबा स्पेशल: 200 के बजट में खरीदें ये मेकअप रिमूवर वाइप्स

फेस्टिवल के मौके पर हर कोई सजना चाहता है और सुंदर दिखना चाहता है, लेकिन सुंदर दिखने के साथ-साथ स्किन का ख्याल रखना भी जरूरी है. फेस्टिवल में हम मेकअप के अलग-अलग प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी स्किन के लिए नुकसान दायक होता है. इसलिए मेकअप को रिमूव करना जरूरी है. इसीलिए आज हम आपको 200 रूपए के बजट के अंदर आने वाले मेकअप वाइप्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी स्किन को मेकअप प्रौडक्टस से स्किन को बचाने में काम आएगा. तो आइए जानते हैं 200 रूपए के बजट में आने वाले मेकअप रिमूवर वाइप्स के बारे में…

1. Blue Heaven Makeup Remover Cleansing Wipes

आजकल मार्केट में कईं सारी कम्पनियां आ गई हैं, जो अलग-अलग मेकअप प्रौडक्ट्स बेचती हैं. अगर आप किसी ब्रैंडेड कम्पनी से मेकअप रिमूवर वाइप्स खरीदना चाहते हैं तो Blue Heaven Makeup Remover Cleansing Wipes आपके लिए अच्छा औप्शन रहेगा. ये मार्केट में आप को आसानी से 135 रूपए की कीमत में मिल जाएगा और अगर आप औनलाइन प्रौडक्ट खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक से आप खरीद सकते हैं.

लिंक- Blue Heaven Makeup Remover Cleansing Wipes 

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

2. Kara Make-Up Removal Wipes With Seaweed And Lavender

ये वाइप्स आपकी स्किन को क्लीन करने के सौफ्टनेस भी रखेगा. Kara Make-Up Removal Wipes With Seaweed And Lavender ब्रैंड है, जो स्किन प्रौडक्ट्स के लिए मशहूर है. अगर आप इसे मार्केट से खरीदना चाहते हैं तो 135 रूपए में आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं और अगर आप इसे औनलाइन खरीदना चाहते हैं तो ये आप नीचे दी हुई लिंक से खरीद सकते हैं.

लिंक- Kara Make-Up Removal Wipes With Seaweed And Lavender

3. Colorbar On The Go Makeup Remover Wipes

ये आपकी स्किन के लिए फायदेमंद रहेगा. अगर आप रात में सोते समय इन वाइप्स से स्किन को साफ करेंगी तो सुबह आपकी स्किन शाइन करेगी. आप इसे मार्केट से 160 रूपए में खरीद सकते हैं ये औनलाइन खरीदने के लिए नीचे दी हुई लिंक को क्लिक करें.

लिंक – Colorbar On The Go Makeup Remover Wipes

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

राइनोप्लास्टी यानी नाक की सर्जरी का बढ़ता क्रेज

नाक की सर्जरी, या राइनोप्लास्टी, किशोरों में की जाने वाली सबसे प्रचलित कौस्मेटिक सर्जरी है और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. क्योंकि ह्रितिक रोशन के हाइ चीकबोन्स. जौन अब्राहम-सा सीना… परफेक्ट लुक के लिए कौस्मेटिक सर्जरी की राह अपना रहे युवा. पूर्णता की चाहत पाल रहे युवकों को सर्जन की छूरी से कोई परहेज नहीं है. वे महशूर हस्तियों की नकल करने की कोशिश कर रहे सर्वेक्षण से पता चलता है कि कौस्मेटिक सर्जरी के सालाना आंकड़ों में भारत चौथे पायदान पर है और यह दुनियाभर में होने वाली सभी सर्जरी का 5.2 फीसदी है. सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि भारत में होने वाली 10 में से तीन सर्जरी युवक करा रहे हैं.

पूर्णता की चाहत पाल रहे युवकों को सर्जन की छुरी से कोई परहेज नहीं है. सिल्वर स्क्रीन के सितारे शर्ट उतारकर अपने गठीले शरीर का प्रदर्शन कर रहे हैं, नाक इलाज के लिए आने वाले लोग अक्सर अपने पसंदीदा हीरो की तस्वीर साथ लाते हैं और अपनी नाक या जौलाइन अपने पसंदीदा हीरो जैसे बनवाना चाहते हैं.इलाज के लिए आने वाले लोग अक्सर अपने पसंदीदा हीरो की तस्वीर साथ लाते हैं और अपनी नाक या जौलाइन अपने पसंदीदा हीरो जैसे बनवाना चाहते हैं.

 नाक की आकृति

नाक को मनचाहा आकार देने के लिए यह नाक की सर्जरी या राइनोप्लास्टी की जाती है और यह दुनिया की सबसे आम कौस्मेटिक सर्जरी प्रक्रियाओं में से एक है. यह नाक को संकीर्ण या बड़ा दिखाने, नाक संरेखण को बढ़ाने या नथुने के आकार या आकार को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. नाक की त्वचा को हड्डी और उपास्थि से अलग किया जाता है, और हड्डी और उपास्थि को आवश्यक परिणाम उत्पन्न करने के लिए शल्य चिकित्सा द्वारा फिर से आकार दिया जाता है. यह चेहरे की उपस्थिति और अन्य चेहरे की विशेषताओं के अनुपात को बढ़ाने के लिए नाक को फिर से आकार देने के लिए एक शल्य प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ें- फेस कट के हिसाब से ऐसे करें मेकअप

 समय

राइनोप्लास्टी, हालांकि, एक औपरेशन है .जिसमें समय महत्वपूर्ण है. चेहरे की हड्डियां भी एक बच्चे के परिपक्व होने के रूप में बढ़ती हैं, और इस चेहरे के विकास केंद्र की समय से पहले की गड़बड़ी से चेहरे का असामान्य विकास हो सकता है. अमेरिकन सोसाइटी फौर एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी के अनुसार, जब  लड़कियां 14 साल की उम्र तक पहुंच जाती हैं और लड़के 16 साल की उम्र तक पहुंच जाते हैं, तब तक नाक आमतौर पर उनके विकास का 90 प्रतिशत समाप्त हो चुका होता है.

अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ कौस्मेटिक सर्जन डौ .अनूप धीर का सुझाव है कि 15-16 वर्ष की आयु से पहले राइनोप्लास्टी नहीं की जानी चाहिए क्योंकि चेहरे और नाक की हड्डियाँ बढ़ती रहती हैं. चेहरे की हड्डियों ने मध्य-किशोरियों के माध्यम से अपना पूर्ण परिपक्व आकार और आकार प्राप्त किया. राइनोप्लास्टी इस उम्र के बाद किसी भी समय किया जा सकता है जब तक कि व्यक्ति उत्कृष्ट समग्र स्वास्थ्य में न हो.

सर्जरी के बाद नाक  में कुछ दर्द, सूजन रहती है, लेकिन यह धीरे-धीरे कम हो जाती है. सरल एनाल्जेसिक दर्द को नियंत्रित कर सकते हैं. ऊतक को ठीक करने के लिए एक महत्वपूर्ण मात्रा में समय की आवश्यकता होती है .इसलिए, कई महीनों तक औपरेशन के परिणाम पर चिंतित ना हो. लगभग 1 साल तक लग सकता है जब तक  उपचार पूरा न हो जाए.

ये भी पढ़ें- फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

 जरूरी बात

अगर पेशेंट मन से पूरी तरह से निश्चित नहीं है तो सर्जरी में देरी करना बेहतर है क्योंकि इसे बाद में आसानी से किया जा सकता है, लेकिन राइनोप्लास्टी को फिर से करना बहुत कठिन है. अगर आप एक राय चाहते हैं तो पूरी तरह से योग्य प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन से जांच करें.

फेस कट के हिसाब से ऐसे करें मेकअप

हर किसी का फेस कट अलग होता है. हम अकसर सैलिब्रिटीज को कौपी तो करते हैं पर उस अनुसार मेकअप नहीं करने से हंसी का पात्र भी बन जाते हैं. जानिए, फेस कट के अनुसार किस तरह मेकअप करें कि लोगों की तारीफ भी मिले और खुद का आत्मविश्वास भी बढ़े:

ओवल शेप

कटरीना का फेस कट ओवल है. इस फेस कट पर मेकअप करने के लिए फाउंडेशन के बाद अपनी नाक को नुकीला लुक देने के लिए ब्रौंजर को नोज ब्रिज पर अप्लाई करें. फिर अपनी आईब्रोज को उन की नैचुरल शेप में ही बनाएं. अधिक धनुषाकार शेप देने से चेहरा और भी ओवल लगेगा. आंखों और होंठों में से किन्हीं एक को हाईलाइट करें. अपनी जौलाइन पर कंटूरिंग जरूर करें. इस से चेहरा पतला और स्टाइलिश लगता है. ध्यान रहे कि चीक ऐपल्स पर ब्लश न लगाएं. हां, चिन की आजूबाजू जरा सा ब्लश लगा सकती हैं. इस से भी ओवल लुक बदलता है.

ये भी पढ़ें- फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

हार्ट शेप

दीपिका की तरह हार्ट शेप फेस कट पर परफैक्ट मेकअप करने के लिए अपनी स्किन टोन से 1 शेड डार्क फाउंडेशन अपने टैंपल्स के आसपास से लगाते हुए चिन तक ले जाएं. इस के ऊपर हाईलाइटिंग पाउडर लगाएं. इसे अपनी नाक के ऊपर भी लगाएं. नाक की दोनों तरफ ब्रौंजर से साइड शैडो दें. गालों पर थोड़ा ब्लश लगाएं और कंटूरिंग कर के चीक बोंस को उभारें. एक हलके कलर से अपने चीक ऐपल्स को ब्लश करें. आंखों के बजाय होंठों को ब्राइट लिप कलर से हाईलाइट करें ताकि ध्यान आप के होंठों पर जाए, आप की जौलाइन पर नहीं.

डायमंड शेप

मलाइका जैसा गौर्जियस लुक पाने के लिए अपने माथे, नोज ब्रिज और चिन के बीच में लिक्विड हाईलाइटर या फाउंडेशन लगाएं. इस से आप के चेहरे के बीच में ध्यान आकर्षित होगा. थोड़े गहरे रंग के ब्रौंजर पाउडर को माथे के ऊपरी हिस्से पर, चिन की टिप पर और चीकबोंस के साइड पर लगाएं, ऐसा करने से आप का चेहरा समानुपात लगेगा.

राउंड शेप

आलिया की तरह गोल चेहरे वालों को माथा, आंखों के नीचे का एरिया और चिन को ब्रोंजर से हाईलाइट करना चाहिए. चीक बोंस के नीचे या चीक ऐपल्स पर ब्लश लगा कर उन्हें डिफाइन करें. स्ट्रोक्स ऊपर की तरफ दें ताकि चेहरा पतला लगे.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

स्क्वेअर शेप

अनुष्का जैसे फेस कट वालों को माथे के कोनों, चीकबोंस, चिन और नोज ब्रिज पर कंटूरिंग करनी चाहिए. आंखों पर डार्क कलर के आईशैडो के प्रयोग से चेहरे पर आंखें उभर कर दिखाई देंगी. गालों और होंठों के लिए रोजी टोन का ब्लश रहेगा. कंटूरिंग के लिए गालों पर ब्रौंज कलर चुनें. थोड़ी सी अवेयरनैस और सही कौस्मैटिक प्रोडक्ट की मदद से आप को ब्यूटी क्वीन बनने से कोई नहीं रोक सकता.

वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

स्किन को खूबसूरत, कोमल और अनचाहे बालों से मुक्त बनाने के लिए वैक्सिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं. इससे न केवल अनचाहे बाल हटते हैं बल्कि टेनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है. वैक्सिंग कराने के बाद सामान्यत: स्किन कम से कम दो सप्ताह तक मुलायम रहती है, जो बाल फिर से उगते हैं, वे भी बारीक और कोमल होते हैं. नियमित वैक्सिंग कराने से 3-4 सप्ताह तक बाल नहीं आते तथा समय के साथ बालों का विकास भी कम हो जाता है. वैक्सिंग कई तरह की होती है, जिसे आप अपनी  सुविधानुसार करना सकती हैं.

सौफ्ट वैक्स

यह सब से ज्यादा कौमन और इस्तेमाल की जाने वाली वैक्स है जो शहद या चीनी के घोल से तैयार की जाती है. अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ यह टैनिंग को भी रिमूव करती है और साथ ही स्किन को सौफ्ट व ग्लौसी बनाती है.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चौकलेट वैक्स

चौकलेट में स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो बौडी को रिलैक्स करते हैं. कोको पाऊडर बेस्ड इस वैक्स से बाल पूरी तरह रिमूव हो जाते हैं और स्किन सौफ्ट व स्मूद नजर आती है. इस वैक्स को कराने से रैड पैचेज नहीं होते. और सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छी साबित होती है. इसके अलावा चौकलेट का अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो विशेष आनंद की अनुभूति कराता है.

एलोवेरा वैक्स

एलोवेरा के पल्प से बनी यह वैक्स स्किन को पोषण देने के साथ-साथ नया भी करती है. यह बौडी के सेंसिटिव एरिया जैसे अंडर आर्म्स और बिकिनी पार्ट के लिए काफी अच्छी होती है.

ब्राजीलियन वैक्स

यह भी हार्ड वैक्स की ही एक किस्म है, जिसे विशेष तौर पर बिकिनी एरिया के लिए ही बनाया गया है. इस से अनचाहे बालों को हटाया जाता है. वैकिंसिंग के दर्द को कम करने के लिए इस वैक्स को जल्दी करना जरूरी होता है.

लिपोसोल्यूबल वैक्स

यह वैक्स औयल बेस्ड होती है. बालों की जड़ों पर तो इस की ग्रिप अच्छी होती ही है, साथ ही यह स्किन पर भी डैलीकेट होती है. इस वैक्स को इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर औयल लगाया जाता है और बालों को रिमूव करने के लिए छोटी-छोटी स्ट्रिप्स इस्तेमाल की जाती हैं. यह वैक्स बहुत गर्म भी हो जाए तो भी इससे स्किन को कोई नुक्सान नहीं होता.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

रखें ध्यान

वैक्सिंग कराने से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं. वैक्सिंग कराते समय स्किन जल सकती है, लाल हो सकती है तथा स्किन का संक्रमण भी हो सकता है. जहां वैक्सिंग की है वहां दर्द होना, स्किन में जलन, स्किन के रंग में बदलाव आना, फफोले पडना, स्किन का टैक्स्चर बदल जाना एवं खुजली जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं.

घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चाहे लड़का हो या लड़की महिला हो या पुरुष खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते.पार्लर जाते है मेकअप , फेशिअल आदि करवाते हैं. और वैक्सिंग भी. जिसके द्वारा शरीर के सभी बालों को हटाया जाता है या रिमूव किया जाता है. वैक्सिंग के जरिये  शरीर के किसी भी भाग के अनचाहे बालों को आसानी से हटा जा सकता है. ताकि स्किन में निखार आ सके .

लेकिन क्या आप जानती है वैक्सिंग खुद घर पर भी की जा सकती है. इसे करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं है. बस मार्केट से अपनी स्किन को सूट करती हौट या कोल्ड वैक्स ले आईये. और वैक्स कीजिए. आपका पार्लर जाने का खर्चा तो बचेगा ही साथ-साथ आपका समय भी बचेगा.

दो प्रकार की होती है वैक्स

हौट वैक्स :- हौट वैक्स का प्रयोग शरीर के नाजुक अंगो पर किया जाता है. इसे सीधा गरम करके ही स्किन पर लगाया जाता है. लेकिन इसे लगाने से पहले टेलकम पाउडर लगाना न भूले.

कोल्ड वैक्स :- कोल्ड वैक्स का प्रयोग हाथो, पैरो और अंडर आर्म्स के लिए उपयोगी है. कोल्ड वैक्स को सीधे ही स्किन पर लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

ऐसे करें वैक्स

स्टेप-1

वैक्सिंग करने के लिये सबसे पहले सभी आवशयक सामग्री इकठ्ठा कर लें. इसके लिए वैक्स टेप या स्ट्रिप्स, बॉडी स्क्रब, बॉडी लोशन और सुन्न करने के लिए कोई क्रीम ले आये.

स्टेप-2

फिर हलके हाथो से बौडी वौश को शरीर पर लगाकर सभी बालों को साफ़ कर ले और उन्हें नरम बना लें. इसके द्वारा बालों को निकालने में आसानी होगी.

स्टेप-3

इसके बाद जिस जगह वैक्स करनी है उस पर सुन्न करने वाली क्रीम लगा लें. ये आपको किसी भी कौस्मेटिक की दुकान पर मिल जाएगी. इस क्रीम से वैक्सिंग कराते समय आपको दर्द नहीं होगा. आप चाहे तो इसके स्थान पर बर्फ का भी प्रयोग कर सकती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की पीरियड्स और मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए. क्योकि इस दौरान अधिक दर्द होता है.

स्टेप-4

अब वैक्स लगाएं. इसके बाद किसी भी कॉटन के कपडे या रेडिमेड स्ट्रिप्स की मदद से इसे निकाल लें. वैक्स के साफ़ हो जाने के बाद स्किन के उस हिस्से को ठन्डे पानी से धो लें. धोने के बाद तेल लगाना न भूलें. ऐसा करने से स्किन की चमक और अधिक हो जाती है.

फायदे

वैक्स कराने के बाद स्किन मुलायम हो जाती है. इसके अलावा मृत और शुष्क स्किन भी निकल जाती है.

वैक्सिंग कराने के बाद स्किन में बालों से होने वाली खुजली और जलन भी नहीं होती. इसके अतिरिक्त मार्किट की हेयर रिमूवर क्रीम के उपयोग से स्किन पर दाने पड़ने लगते है जो इसके प्रयोग से नहीं होते.

वैक्स कराने से स्किन का छोटे से चोट बाल भी निकल जाता है. ताकि पूरी स्किन साफ़ और अच्छी दिखाई दें.

हेयर रिमूवर क्रीम से प्रयोग से स्किन पर कालापन आ जाता है जो वैक्सिंग से नहीं आता.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स में इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस और फ्यूजन मेकअप का तड़का

घर पर कैसे तैयार करें

आप स्वयं घर पर भी वैक्स बना सकती है. इसके लिए आपको 1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन की आवश्यकता होगी.

विधि :- वैक्स बनाने के लिए चीनी को पानी में घुलने के लिए गैस पर रख दें. चीनी के घुलने के बाद उसमे नींबू का रस डाल दें. गाढ़ा होने के बाद इसे गैस से उतार लें. अब इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. लीजिये हो गयी आपकी वैक्स तैयार. लेकिन एक बात और वैक्स करने के ठीक 5 मिनट बाद ही कोल्ड क्रीम लगा लें. जिससे लालीपन कम होगा.

फराह, ब्यूटी एक्सपर्ट, ग्लैमर ब्यूटी पार्लर से बातचीत पर आधारित.

त्यौहारों के लिए खुद को ऐसे करें तैयार

त्यौहारों के आगमन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आप की तैयारियों की शुरुआत भी हो जानी चाहिए. क्योंकि जब तैयारियों में दम होगा तभी तो आप के रंगरूप पर त्यौहारों का ग्लो नजर आएगा. त्यौहारों पर औरों से अलग दिखने के लिए जानिए कौस्मैटोलौजिस्ट व एल्पस कौस्मैटिक क्लीनिक की फाउंडर डायरैक्टर भारती तनेजा से कुछ फैस्टिव मेकअप टिप्स, जिन पर गौर कर त्यौहार के मौके पर जब आप शृंगार कर के घर से बाहर निकलेंगी तो लोग आप को देखते ही रह जाएंगे.

फेशियल चार्म

अपनी स्किन की चमक को त्यौहारों की चमक के साथ मिलाने के लिए समयसमय पर स्किन के अनुरूप फेशियल करवाएं. वैसे इन दिनों के लिए गोल्ड फेशियल काफी अच्छा रहता है. इस तकनीक में एक विशेष स्क्रबर मशीन की मदद से डैड सैल्स को रिमूव किया जाता है और फिर मशीन द्वारा फलों के रस और गोल्ड सौल्यूशन को स्किन के भीतर गहराई तक पहुंचाया जाता है. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और रक्त में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. यह फेशियल फैस्टिवल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही करवा लें. ताकि पूरा फैस्टिव सीजन आप को चेहरा चमकतादमकता रहे.

ये भी पढ़ें- अगर ब्लीच के बाद होती है जलन तो ऐसे करें इलाज

घरेलू उपाय: 1 चम्मच सूजी को गरम दूध में मिला कर अच्छी तरह फेंट लें. गाढ़ा हो जाने पर 2 बूंद नीबू का रस व 2 बूंद शहद मिला कर चेहरे पर अप्लाई करें. सूख जाने पर चेहरे को पानी से धो लें. आप को थोड़ी देर में ही अपना चेहरा ग्लोइंग नजर आने लगेगा.

बौडी ग्लो

एक तरफ जहां त्यौहारों की शौपिंग के लिए मन उत्साहित होता है वहीं दूसरी तरफ इन तैयारियों के चलते शरीर थक कर चूर भी हो जाता है. दिनभर तेज धूप में रहने के कारण टैनिंग हो जाती है. अत: बौडी को टैन फ्री व रिलैक्स करने के लिए बौडी स्क्रबिंग करवाना ठीक रहता है. इस से स्किन की मृत कोशिकाएं हटती हैं, साथ ही टैनिंग भी रिमूव हो जाती है, जिस से स्किन के सौफ्ट होने के साथसाथ उस में निखार भी आ जाता है.

घरेलू उपाय: 1 चम्मच बेसन व 2 चम्मच चोकर में चुटकीभर हलदी, नीबू की कुछ बूंदें और मलाई मिला लें. रोज सुबह नहाने से पहले इस पेस्ट को पूरी बौडी पर लगाएं. सूखने पर हलके हाथों से छुड़ा लें. धीरेधीरे बौडी पर ग्लो नजर आने लगेगा.

शाइनिंग बाल

रूखेपन से बाल बेजान से दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में उन्हें सौफ्ट व सिल्की लुक देने के लिए हेयर स्पा जरूरी है. हेयर स्पा करवाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है, डिटौक्सिफिकेशन होता है, हेयर फौल रूकता है और साथ ही बालों को भरपूर पोषण मिल जाता है, जो उन के लिए बहुत जरूरी होता है.

घरेलू उपाय: घरेलू कंडीशनर के तौर पर अंडे में नीबू का रस और जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिला कर बालों में आधा घंटा लगा कर रखें. फिर बालों को शैंपू करें. फिर देखिए आप के शाइनी बाल आप के कौन्फिडैंस को कैसे बढ़ाते हैं.

सौफ्ट हैंड व फुट

त्यौहारों की खूबसूरती में सिर्फ आप का चेहरा व बाल ही नहीं, बल्कि आप के हाथ व पांव भी आकर्षण का केंद्र होते हैं. अत: इन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए मैनीक्योर व पैडिक्योर करवाती रहें. ऐसा करने से आप के हाथों व पांवों का रंग तो निखरेगा ही, साथ ही वे सौफ्ट भी हो जाएंगे.

घरेलू उपाय: पहले नेलपौलिश को हटा लें. इस के बाद आधा टब कुनकुने पानी में 1 चम्मच शैंपू, 1 चम्मच हाइड्रोजन पैराक्साइड और थोड़ा सा ऐंटीसैप्टिक लोशन डाल कर हाथों को उस में 5 मिनट के लिए डिप कर के रखें. लूफा की मदद से डैड स्किन रिमूव कर दें. आखिर में हाथों पर मौइश्चराइजिंग क्रीम से मसाज कर लें.

घर पर पैडीक्योर करने के लिए आधा टब कुनकुने पानी में 1 चम्मच शैंपू, 1 चम्मच नमक और थोड़ा सा ऐंटीसैप्टिक लोशन डाल कर पैरों को उस में 10 मिनट तक डिप कर के रखें. ऐसा करने से नेल्स सौफ्ट हो जाएंगे. अब स्क्रबर की मदद से डैड स्किन रिमूव कर दें और नेल्स को काट कर फाइल कर लें. इस के बाद क्यूटिकल पुशर की मदद से क्यूटिकल को पुश कर क्यूटिकल कटर से निकाल दें. आखिर में पैरों पर मौइश्चराजिंग क्रीम से मसाज कर लें.

मेकअप से पहले क्लीनिंग

अच्छे मेकअप के लिए साफ और निखरी स्किन पहली जरूरत है. इस के लिए पहले स्किन को क्लीन करें. स्किन को क्लीन करने के लिए आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. रूई में क्लींजिंग मिल्क डाल कर चेहरे, गरदन व आसपास के एरिया को क्लीन करें. क्लीनिंग के बाद टोनिंग करना बेहद जरूरी है. टोनिंग के लिए अच्छी क्वालिटी के टोनर का इस्तेमाल करें.

टोनिंग के लिए चेहरे पर बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, फिर चेहरे पर मौइश्चराइजर अप्लाई कर के मेकअप करना शुरू करे. फैस्टिव मूड ऐक्साइटमैंट से भरा हुआ होता है, जिस कारण पसीना भी काफी आता है. अत: मेकअप का वाटरपू्रफ होना जरूरी है. इस के लिए आप अपने फेस पर फाउंडेशन लगाएं और उसे सैट करने के लिए कौंपैक्ट का इस्तेमाल जरूर करें.

होंठों को दें खूबसूरत टच

अगर होंठ गुलाब की पंखुडि़यों की तरह हों तो चेहरा बेहद मोहक लगता है. अगर आप चाहती हैं कि आप के होंठ भी ऐसे ही खूबसूरत लगें तो होंठों को लिप लाइनर से शेप दें. अगर होंठ मोटे हैं तो लाइनर नैचुरल लाइन से थोड़ा अंदर की तरफ लगाएं और अगर पतले हैं तो लाइनर होंठों की नैचुरल लाइन से जरा सा बाहर लगाएं.

आई मेकअप

आई मेकअप के लिए वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. अच्छे मेकअप के लिए बेस सब से पहली जरूरत होती है. अगर आप की स्किन पर कोई दाग है तो उस पर कंसीलर लगा कर उसे कंसील कर दें. यदि आंखों के पास के काले घेरों को छिपाना है तो एक शेड डार्क कंसीलर लगाएं.

त्यौहार के अवसर पर आंखों को आकर्षक दिखाने के लिए रैड या मैरून आईशैडो आंखों के नजदीक थोड़ा लाइट और बाहर की तरफ थोड़ा डार्क लगा सकती हैं. अगर आप चाहें तो रात के समय इस के ऊपर गोल्डन कलर की स्पार्कल डस्ट भी लगा सकती हैं. आईब्रोज के नीचे हाईलाइटर लगाएं. शेड्स के अनुसार हाईलाइटर गोल्डन या सिल्वर ले सकती हैं. अब आईलाइनर अप्लाई करें. फिर पलकों को कर्ल कर लें.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

अगर आप रात का मेकअप कर रही हैं तो मसकारा का डबल कोट लगाना सही रहेगा. फिर आईब्रोस को आईब्रो पैसिंल की सहायता से शेप दें. यदि आप आईशैडो नहीं लगाना चाहतीं तो आंखों को कलरफुल लाइनर से सजाएं. आखिर में काजल से आंखों को दें कजरारा लुक.

फेस्टिवल्स में इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस और फ्यूजन मेकअप का तड़का

फेस्टिवल्स का सीजन सजने संवरने के लिए खास होता है. इस समय एथनिक ड्रेसेस का ट्रेंड हमेशा से रहा है. मगर आजकल फंक्शन्स में महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ-साथ इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस से इंस्पायर्ड फ्यूजन ड्रेस भी कैरी कर रही हैं. एथनिक के साथ वेस्टर्न ड्रेसेस का यह तड़का आप को एक अलग ही स्टाइलिश लुक देता है. सिंपल अनारकली सूट के साथ सलवार के बजाय धोती, प्लाजो, पेंट या फिर लौन्ग स्कर्ट पहन कर आप अपने अनारकली कुरते को बड़ी आसानी से इंडोवेस्टर्न लुक दे सकती हैं .इसी तरह इंडोवेस्टर्न लुक के लिए अपनी कुर्तियों को एंकल लेंथ पैंट्स व स्ट्रेट प्लाजो के साथ भी कैरी कर सकती हैं या फिर घेरदार स्कर्ट या लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं. फ्यूजन का यह ट्रेंड मेकअप में भी देखने को मिल रहा है जिस के कारण इस मेकअप को फ्यूजन मेकअप कहा जाता है.

सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा के अनुसार इंडोवेस्टर्न ड्रेस में आप का बोल्ड अंदाज़ सबको प्रभावित करें. इसके लिए जब भी मेकअप करें तो उसे नैचुरल रखें. इसके लिए आप मिनरल मेकअप भी कर सकती हैं. यह इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस के लिए बेस्ट औप्शन है क्यों कि इस से आप को बारबार टचअप भी नहीं करना पड़ता. मेकअप करते समय इन बातों का ख्याल रखें;

फेस मेकअप

इस मेकअप के लिए बेस मेकअप फ्यूजन मेकअप का बेस लगाने से पहले स्किन पर क्लींजिंग, टोनिंग और मौयश्चराइजिंग जरूर करें. इस से फेस क्लीन होता है. इंडोवैस्टर्न मेकअप का पहला नियम है, मेकअप हो भी और दिखे भी नहीं. इसलिए बेज कलर का बेस चुनें. यह इंडियन स्किन टोन के लिए ही होता है. इस के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कम से कम बेस चेहरे पर लगाएं और उसे कंसीलर के साथ अच्छी तरह मर्ज करें . चेहरे पर स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाने के लिएफाउंडेशन एप्लीकेटर से फाउंडेशन लगाएं और स्पौन्ज की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. इस के बाद चेहरे पर बेस के लिए कंसीलर लगाएं. इंडियन स्किन टोन के लिए बैश (गहरा पीला) कलर का बेस परफेक्ट ऑप्शन होता है. इसे फेस पर अच्छी तरह मर्ज करें.जब बात इंडोवैस्टर्न मेकअप की हो, तो कंसीलर लगाना अनिवार्य हो जाता है क्यों कि कंसीलर 90% चेहरे को कवर कर लेता है. इस की सब से बड़ी खासीयत होती है कि यह चेहरे पर मुंहासों के दाग और गड्ढों को छिपा देता है. साथ ही आंखों के आसपास काले घेरों को भी कवर कर लेता है. कंसीलर लगाने के बाद चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने वाले रंग उभर कर दिखते हैं. खासतौर पर आईशेड्स का रंग बहुत अच्छा दिखता है. कंसीलर के बाद फेस पर कौम्पैक्ट पावडर लगाएं. इस के लिए ब्रश का ही इस्तेमाल करें. चेहरे की फेस कंटूरिंग ब्लशर की मदद से करें.

ये भी पढ़ें- हर ब्राइड के मेकअप किट में होनी चाहिए ये 12 चीजें

आई मेकअप

इंडोवैस्टर्न आई मेकअप को कोशिश कर के मैट लुक देना चाहिए और केवल आईबौल्स पर ही मेकअप करना चाहिए. आंखों का मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाएं और फिर न्यूट्रल आईशैडो का इस्तेमाल करें. आंखों पर स्मोकी आईशैडो लगा सकती हैं. फ्यूजन मेकअप में आई मेकअप के लिए काजल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इसके बजाय प्रौपर शेप में आईलाइनर अप्लाई किया जाता है. इस के साथ ही आईब्रोज को डिफाइन किया जाता है. अगर आप फ्यूजन आई मेकअप करते हुए आंखों को नेचुरल लुक देना चाहती हैं तो ब्लैक आईलाइनर के साथ ब्राउन कलर का आईलाइनर मिक्स करें. इसे हमेशा आंखों के आउटकौर्नर से ही लगाएं, क्योंकि फ्यूजन लुक में आउटर आईलाइनर पतला और इनर मोटा होता है. आईलैश को कर्लर से कर्ल करके एक कोट मस्कारा लगाएं. आंखों की लोअर लिड पर भी आईलाइनर अप्लाई करें. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस सब में आईब्रोज नैचुरल लगें. उन्हें हमेशा ब्लैक के साथ ब्राउन कलर मिक्स कर के डिफाइन करना चाहिए. यह उन्हें नैचुरल लुक देता है.

लिप मेकअप

फ्यूजन मेकअप में न बहुत लाइट कलर की और न ही बहुत डार्क कलर की लिपस्टिक लगाई जाती है. इसलिए इस के बजाय ऐसा लिपस्टिक कलर चुनें जो आप की ड्रेस को कौम्प्लिमेंट करे. लिपस्टिक अप्लाई करते हुए इस बात का भी ध्यान रखें कि लिपस्टिक लिप कौर्नर से ही लगी हो. तभी आप का लुक उभरकर आएगा. आप चाहे तो लाइट या बेबी पिंक कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. लाइट शेड में बेबी पिंक के अलावा पीच, कैरेमल ब्राउन, बबल पिंक, सैंड पिंक, लाइट मौव, बेज कलर जैसे न्यूट्रल शेड्स भी यूज कर सकती हैं. लिप्स पर सिर्फ कलर लिपग्लौस भी लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बेदाग स्किन के लिए ट्राय करें ब्यूटी सीक्रेट्स

हेयर स्टाइल

इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ साइड बन हेयरस्टाइल बना सकते हैं . यह बन बिल्कुल कान के पास होता है. इसे बनाने के लिए पूरे बालों को साइड में लेकर बन बनाए. अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो इसे फूलों से सजा कर फ्लोरल लुक भी दे सकती हैं. बाल अगर लंबे हैं तो स्ट्रेट सीधे लेयर्स बहुत सुंदर दिखते हैं. मार्केट में अच्छे हेयर कलर्स भी मौजूद हैं तो आप अपने बालों को हाइलाइट्स के जरिए भीड़ में सबसे अलग बना सकती हैं. हाई बन, लो बन के साथ हाफ टौप नौट बन भी बहुत पौपुलर है. फ्रंट पफ हेयर्स वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ बहुत जंचते हैं. आप इन्हें खुले बालों के साथ भी ट्राइ कर सकती हैं और चाहें तो पोनी, फिश टेल, साइड फिश टेल के साथ भी ट्राय कर सकती हैं.

ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

लेखक- पूजा भारद्वाज  

त्योहारों में जब बात कुछ खास पहनने की आती है, तो महिलाएं साड़ी, सूट, लहंगे जैसे ट्रैडिशनल कपड़ों की खरीदारी में जुट जाती हैं, क्योंकि वे सब से हट कर दिखना चाहती हैं, लेकिन उन के लिए यह भी जानना जरूरी है कि सिर्फ ऐथनिक वियर ही उन्हें अट्रैक्टिव लुक नहीं देते, बल्कि सही तरह से किया गया मेकअप भी उन का और उन की ड्रैस का ओवरऔल लुक चेंज कर देता है. मगर गलत मेकअप महंगे ट्रैडिशनल वियर के लुक को बिगाड़ भी सकता है. फैस्टिव मेकअप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:

1. फाउंडेशन लाए ग्लो

आप साड़ी पहन रही हों या लहंगाचोली या सलवारसूट फाउंडेशन, हर आउटफिट में आप का ग्लो रखेगा बरकरार, क्योंकि यह न केवल चेहरे की स्किन टोन को हलका करता है, वरन चेहरे पर मौजूद दागधब्बों को छिपाने में भी मदद करता है. यह त्वचा को चमकदार बनाता है. बावजूद इस के बहुत सी महिलाएं मेकअप करते समय फाउंडेशन का यूज न कर सिर्फ कंसीलर से दागधब्बे छिपाती हैं, जो उन की सब से बड़ी गलती होती है. फाउंडेशन तो स्किन को एकसमान बनाता है. इसलिए मेकअप करते समय कंसीलर के साथ इस का इस्तेमाल जरूर करें,

2. हाईलाइटर दे परफैक्ट लुक

अपने ट्रैडिशनल लुक को पूरा करने के लिए फाउंडेशन के बाद मैट हाईलाइटर इस्तेमाल करें, क्योंकि यह परफैक्ट कैमरा लुक जो देता है. अगर आप कुछ ब्लैक, आइवरी, ब्लू, ग्रीन आदि रंगों की कोई ट्रैडिशनल ड्रैस पहन रही हैं, तो अपनी नोज ब्रिज, चीकबोंस और चिन को गोल्ड कलर से हाईलाइट करें. ऐसा करने से आप के फीचर्स उभर कर आएंगे. आप चाहें तो अपनी स्किन और पसंद के अनुसार ब्रौंज, पीच, पिंक शेड हाईलाइट चुन सकती हैं.

3. आंखों को खूबसूरत बनाएं

आंखें चेहरे का सब से खूबसूरत हिस्सा होती हैं और मेकअप से इन की खूबूसरती को और निखारा जा सकता है. इसलिए ट्रैंडी आईशैडो, मसकारा और काजल से अपने लुक को बदल डालें. आजकल विंग्ड आईलाइनर इन है जो आंखों को परफैक्ट लुक देता है. इस के अलावा कलर्ड आईलाइनर भी फैशन में हैं.

4. ताकि होंठ दिखें डिफरैंट

लिपस्टिक के साथ ही मेकअप लुक पूरा होता है, इसलिए अपने लिए सही शेड का चुनाव करें ताकि आप सब से अलग दिखें और लोग त्योहारों से ज्यादा आप के चेहरे में खोए रहें. आप चाहें तो मैट या ग्लौसी लिपस्टिक चुन सकती हैं. अगर आप का आई मेकअप डार्क है तो चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं या होंठों पर रैड शेड लगा कर मेकअप को बोल्ड लुक भी दे सकती हैं.

5. बैलेंस है जरूरी

ट्रैडिशनल, ऐथनिक वियर में ऐंब्रौयडरी ब्लाउज, लहंगा, हैवी साड़ी आती है, तो यह जरूरी है कि आप का मेकअप और ड्रैस एकदूसरे के पूरक हों. इसलिए अगर आप हैवी ड्रैस और हैवी ज्वैलरी पहन रही हैं तो मैट मेकअप करें और अगर कंटैंपररी लुक चाह रही हैं, तो मेकअप न्यूड ही रखें.

6. यह भी जानें

– आजकल न्यूड मेकअप भी काफी फैशन में है. यह बिलकुल साधारण होता है और ऐसा फील ही नहीं होता कि मेकअप किया है. यह मेकअप बिलकुल अलग दिखाता है. बहुत सी सैलिब्रटीज भी इस लुक को अपना रही हैं.

– आजकल विंग्ड आईलाइनर का काफी क्रेज है. कई बार लड़कियां ट्रैडिशनल ड्रैस के साथ पूरा आई मेकअप न कर केवल विंग्ड आईलाइनर लगाती हैं और खुद को डिफरैंट दिखती चाहती हैं.

– लाल लिपस्टिक काफी समय से ट्रैंड में है, जो बोल्ड लुक देती है.

– आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए आप नकली आईलैशेज का भी यूज कर सकती हैं. इस से आंखें बड़ी दिखेंगी.

– ट्रैडिशनल लुक के संग स्मोकी आई मेकअप काफी अच्छा लगता है. लेकिन इन दिनों प्लेन स्मोकी लुक आउट औफ फैशन है तो ऐसे में आप अपनी ड्रैस से मैचिंग कलर आंखों पर ऐड कर सकती हैं.

– अगर आप टाइमलैस लुक चाहती हैं, तो जैल आईलाइनर इस्तेमाल करें यह आप को शानदार लुक देगा.

– आप का मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, तो मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें ताकि फोटो में भी आप फ्रैश नजर आएं.

स्किन को एलर्जी से दूर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी स्किन की देखभाल अच्छी तरह से करें. अक्सर इस मौसम में त्योहार हमें व्यस्त रखते हैं कि हम अपनी स्किन की अनदेखी करते हैं और सही देखभाल न करने का खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है. डरमैटोलोजिस्ट सचिन गुप्ता का कहना है कि जिस वातावरण में हम रहते हैं वह हमारी स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक है. जैसे प्रदूषण का स्तर और खाने-पीने की गलत आदतें. इन सब के चलते हमारी स्किन डल सूखी और पिगमेंटेशन से भरी हो जाती हैं .ऐसे में स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है. सबसे अहम बात ,यह मौसम स्किन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होता .क्योंकि कभी गर्म हवा तो कभी नमी, तो कभी आद्रता, हवाओं में रहती है. जिसकी वजह से ढेरों स्किन की प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं. हवा की वजह से चेहरे की स्किन बेजान और रुखी सी लगने लगती है. ऐसे में कुछ सावधानी बरतने की बहुत जरूरत होती है.

स्किन के प्रकार

तैलीय स्किन

इस प्रकार की स्किन को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि डीप क्लींजिंग के बाद भी काफी चमकदार दिखती है और इस तरह की स्किन के पोर्स काफी बड़े होते हैं. इस तरह की स्किन पर मुहांसे, काले धब्बे तथा सफ़ेद धब्बे होने की संभावनाएं ज़्यादा होती हैं. तैलीय स्किन को दिन में दो बार बिना झाग वाले क्लीन्ज़र से फेस वॉश करें .  आप  अल्कोहल फ्री ,नमी प्रदान करने वाला टोनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. कॉटन कपड़ों का इस्तेमाल करें आपके शरीर पर कम से कम औयल का जमाव हो .

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

रूखी स्किन

स्किन में नमी कम होने के कारण स्किन रूखी हो जाती हैं. इस प्रकार की स्किन में काले धब्बों के पैदा होने की संभावना ज़्यादा होती है. यदि स्किन रूखी है तो डेली क्लीन्ज़र और गुनगुने पानी की मदद से अपने चेहरे को साफ़ करना चाहिए. चेहरे को धो लेने के बाद रूखेपन और पपड़ीदार स्किन से बचने के लिए एक टोनर का भी प्रयोग करें.

सामान्य स्किन

सामान्य स्किन की पहचान है कि  मौसम में बदलाव होने की वजह से कक्षा में परिवर्तन आता  है. ऐसी स्किन को एक क्लीन्ज़र की सहायता से धोना या साफ करना चाहिए.

मिश्रित स्किन टी जोन एरिया

मिश्रित स्किन के अंतर्गत एक ही चेहरे पर दो प्रकार के स्किन के प्रकार दिखाई पड़ते हैं. ऐसी स्किन पर किसी एक भाग पर काफी मात्रा में तेल होता है. अधिकांशत: माथा, नाक और थोडी सबसे आयली जोन माने जाते हैं. जबकि चेहरे का  बाकी का हिस्सा आमतौर पर सूखा ही होता है.

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले किसी एक अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट से सलाह लेना सही रहता है. क्योंकि इस तरह की स्किन को सौन्दर्य उत्पादों से ही नहीं बल्कि हर मौसम में एलर्जी रहती है, चाहे ठंडा हो या गर्म . बदलते मौसम के साथ इस प्रकार की स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है. मौसम के बदलने पर आपकी स्किन पर रैश लालपन, एक्ने, डाईलेटेड केपिलरी  सूजन जैसी समस्याएं दिखाई पड़ती हैं. सेंसिटिव स्किन  पर क्लींजर तथा टोनर का प्रयोग करके रोज़ाना उसपर मौइस्चराइज़र का प्रयोग करें .

कुछ जरूरी टिप्स जो आप अपना कर अपनी स्किन को रख सकते हैं हैप्पी.

मेकअप हटाए बिना न सोयें

चाहे आप कितने भी व्यस्त हों, अपना मेकअप हटाए बिना कभी ना सोए .अगर आप एक अच्छे क्लींजर से मेकअप को अच्छी तरह नहीं निकालेंगे ,तो स्किन के छिद्र बंद हो जाएंगे और यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं .सोने से पहले एक अच्छे मॉइस्चराइजिंग क्लींजर से मेकअप और धूल मिट्टी को अच्छी तरह से साफ करें और दिन में दो बार अपने चेहरे को फेस वौश से धोएं.

क्लींजिंग

बेसिक होने के अलावा यह बेहद ही अहम रुल भी है .जिसे हमे रिलीजियसली फॉलो भी करना चाहिए .स्किन को साफ रखने से कील मुहांस और इन्फेक्शन के चांसेस कम हो जाते हैं. फेस वॉश का मतलब यह नहीं है कि आप दिन भर में 4 से 5 बार मुंह धोए और आपको मिल गई क्लींजिंग .नहीं अगर आप वाकई अपने स्किन को प्रोटेक्टेड रखना चाहती हैं तो कोशिश करें कि आप दिन में केवल दो या तीन बार ही मुंह को धोएं .इसके साथ ही ड्राइनेस को ट्रीट करने के लिए आप कॉटन बॉल में ठंडे दूध का प्रयोग करें और चेहरे को साफ करें .या अत्याधिक ऑयल हो तो किसी एस्ट्रिंजेंट का इस्तेमाल करें. इससे आपका चेहरा बेबी सॉफ्ट या डर्ट फ्री हो जाएगा.

स्क्रबिंग

वैसे तो स्क्रबिंग बेहद ही जरूरी है स्किन को हेल्थी व क्लीन रखने के लिए .लेकिन आप चाहे तो इस रूटीन में थोड़ी सी फेरबदल भी कर सकते हैं. जहां तक हो सके हफ्ते में केवल एक या दो बार ही स्क्रब करें. ज्यादा स्क्रबिंग से भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. स्क्रबिंग स्किन को हेल्थी रखने के लिए जरूरी है. स्किन को हेल्थी रखने के लिए हो सके तो माइल्ड स्क्रब का ही प्रयोग करें .आप चाहे तो अपना स्क्रब घर में खुद तैयार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक नहीं है ‘लिप टिंट’, जानें क्या है फर्क

मौइस्चराइजिंग

वैसे तो चेहरे को हर सीजन में मॉश्चराइजर करना चाहिए. लेकिन इस रूल को इस मौसम में थोड़ा कम तवज्जो देनी चाहिए .दरअसल गर्म हवाएं या अत्याधिक नमी का मौसम  हमारे चेहरे के ग्लो को कम कर देता है . इस मौसम में अत्यधिक पसीना आता है और स्किन पर ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं. नतीजा हमारी स्किन बेजान सी दिखने लगती है ऐसे में स्किन को माइश्चर की डोज़ की कम जरूरत होती है और किसी सूदिंग एजेंट जैसे एस्ट्रिंजेंट की ज्यादा.

ड्रिंक मोर

पानी हमारी बॉडी में संतुलन बनाए रखता है .यह ना सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाता है बल्कि बॉडी को भी दुरुस्त रखता है .एक्सपर्ट्स की मानें तो व्यक्ति को रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी का सेवन करना चाहिए .इससे चेहरे की इलास्टिसिटी बनी रहती है और चेहरा खूबसूरत ,स्किन जवान नजर आने लगती है.

टोनिंग

अगर आप अपनी स्किन को यंगर लुकिंग और हेल्दी बनाना चाहती हैं ,तो टोनिंग जैसे महत्वपूर्ण रुल को जरूर अपनाएं. रोजाना चेहरे की टोनिंग करने से एजिंग के साइन खत्म हो जाते हैं और स्किन  नजर आने लगती है. वैसे तो बाजारों में बहुत से टोनर मिल जाएंगे .आप अपनी स्किन के अनुसार अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट चुन सकती हैं.

फेस पैक

चेहरे को पैंपर करने के लिए फेस पैक का प्रयोग करें. फेस पैक लगाने से हमारे चेहरे की कमियां काफी हद तक दूर हो जाती हैं, जिससे हम फ्रेश व कौन्फिडेंट भी महसूस करने लगते हैं. जहां तक संभव हो सके नेचुरल इंग्रेडिएंट्स युक्त फेस पैक भी इस्तेमाल करें .ऐसा करने से साइड इफेक्ट के चांसेस कम हो जाते हैं.

सनस्क्रीन क्रीम

स्किन को सूर्य  की किरणों से बचाना बेहद ही जरूरी होता है. खासकर तब जब बात ब्यूटी को संजो कर रखने की हो रही हो. स्किन बेहद डेलिकेट होती हैं और उसे प्रोटेक्ट करके रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है. एक अच्छा सनस्क्रीन क्रीम काफी हद तक आपकी स्किन प्रौब्लम को दूर करने में मदद करती है.इस मौसम में सनस्क्रीन क्रीम स्किन की देखभाल के लिए जरूरी है. जब भी घर से बाहर जाना हो तो सनस्क्रीन का प्रयोग करें. यही नहीं, हो सके तो घर में भी नहाने के बाद सनस्क्रीन क्रीम लगाए. ऐसा नहीं है कि सिर्फ घर से बाहर जाने पर ही सनस्क्रीन की जरूरत पड़ती है. इन दिनों में सूरज की किरणें काफी तेज होती हैं जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. जिसकी वजह से स्किन रूखी बेजान हो जाती हैं और जगह-जगह स्किन पर सनटैन दिखाई देने लगते हैं . स्किन क्रीम SPF 15 या उससे ज़्यादा का हो.  लोशन एवं फाउंडेशन वही इस्तेमाल करें जिनमें SPF की मात्रा हो.

तेल से करें मालिश

सुबह उठने के बाद अपने को 15 मिनट दे और पूरे शरीर की स्किन चेहरे और सिर पर गुनगुने तेल से मालिश करें. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें. ऐसा सप्ताह में एक बार करें .तब तक अपने रोजमर्रा के काम को निपटाएं. जैसे अखबार पढ़ना, तैयार होना, नाश्ता करना आदि और इन सबके बाद एक घंटा पूरा होने पर नहाए .इससे पूरे दिन ही नहीं बल्कि पूरे हफ्ते के लिए आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहेगी.

स्किन को दें पोषण

किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट से मिले और और अपनी स्किन के प्रकार को जाने. स्किन के प्रकार के अनुसार आप महीने में एक बार फेशियल करवाएं, जिससे आपकी स्किन को पोषण मिले. जुवेडर्म रिफाइन फिलर भी स्किन की ऊपरी परत को हाईल्यूरोनिक एसिड से पोषण प्रदान करते हैं, जिससे स्किन हाइड्रेट हो जाती है और इसमें पानी का स्तर सामान्य बना रहता है. स्किन जवान और चमकदार दिखती है.

ये भी पढ़ें- ब्लीच के इस्तेमाल से पहले जान लें ये बातें

सोना और पानी पीना

नींद के दौरान स्किन अपनी मरम्मत करते हैं .दुर्भाग्य से त्योहारों के दिनों में हम इन दोनों ही चीजों पर ध्यान नहीं देते. अक्सर हम अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते . इसलिए जरूरी है कि अपनी नींद पूरी करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए. ये ३ टिप्स अपना कर, आप भी हैप्पी और आपकी स्किन भी हैप्पी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें