सवाल-

मेरे चेहरे पर छोटेछोटे ओपन पोर्स हैं जिन की वजह से मेकअप करना बहुत खराब लगता है. मेकअप उन के अंदर चला जाता है जो बहुत खराब दिखाई देता है. कोई उपाय बताएं?

जवाब-

ओपन पोर्स को कम करने के लिए हफ्ते में एक बार इस पैक को लगाएं. इस से आप को फायदा होगा- आप 2 बड़े चम्मच कुनकुना पानी ले. उस में एक डिस्प्रिन की गोली डाल दें और 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा मिला लें. इस पैक को फेस पर लगा कर 1/2 घंटा लगाएं रखें और फिर धो लें.

ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से 2-3 महीनों में आप को रिजल्ट नजर आने लग जाएगा. हर रात को विटामिन ई के कैप्सूल को फोड़ कर उस से हलकी मसाज करें. इस से भी फायदा होगा. अगर इस से फायदा न हो तो किसी अच्छे क्लीनिक में जा कर लेजर यंग स्किन मास्क की फिटिंग ले ले. इलास्टिन मास्क भी पोर्स को कम करने में फायदा देता है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे...  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...