ऋतु फोगाट(मिक्स मार्शल आर्टिस्ट)
अगर आपमें आत्मविश्वास, मेहनत, लगन, हिम्मत आदि हो, तो आपको मंजिल तक पहुँचने से कोई रोक नहीं सकता, ऐसी ही सोच रखती है, ऋतु मिक्स मार्शल आर्टिस्ट ऋतु फोगाट, जिसे लोग इंडियन टाईग्रेस के नाम से भी जानते है. उसने साल 2020 में अक्तूबर 30 को सिंगापुर में आयोजित ‘वन चैम्पियनशिप’ में जीत हासिल की है और एशिया की पहली महिला मिक्स मार्शल आर्टिस्ट बन चुकी है.
पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की तीसरी पुत्री ऋतु ने 8 वर्ष की उम्र से अपने पिता से कुश्ती की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था, उसने कुश्ती की कैरियर पर ध्यान देने के लिए के लिए दसवीं के बाद पढाई छोड़ दिया. कुश्ती में सफलता हासिल करने के बाद वह मार्शल आर्ट की तरफ मुड़ी और कई चैम्पियनशिप जीती.
26 साल की ऋतु अपनी इस जीत से बहुत खुश है,क्योंकि ये जीत उसके मार्शल आर्ट कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण जीत है. आइये क्या कहती है वह अपनी जर्नी के बारें में, जाने उन्ही से.
सवाल- इस जीत से आप क्या महसूस कर रही है?
इस पेंडेमिक में मैंने जितना मेहनत किया हैं, उसका फल मुझे मिला. मैं भारत की ओर से मार्शल आर्ट को उचाईयों तक ले जाना चाहती हूं. कोरोना में जब सब कुछ बंद था, मैं प्रैक्टिस करती रही, क्योंकि मेरे कोच मुझे विडियो की सहायता से ट्रेनिंग देते थे. मैं परिवार, दोस्तों और सभी देशवासियों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुँचने में मेरी मनोबल को ऊँचा किया. मेरी कोच भी धन्यवाद के पात्र है, जिन्होंने मुझे इस मुश्किल समय में भी मुझे हर दिन ट्रेनिंग दी. अभी मैं ग्रैंड प्रिक्स की तैयारी कर रही हूं, जिससे मैं वर्ल्ड चैम्पियनशिप को जीत सकूँ.